
Saurabh Sharma Case: साैरभ शर्मा से जुड़े लोगों के यहां भोपाल-ग्वालियर की 8 जगहों पर ED के छापे!
छापे में महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की जानकारी
Gwalior : आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के यहां बीते कुछ दिनों में तीन जांच एजेंसियों ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने छापे की कार्रवाई की थी। इस दौरान उसके पास 93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली। इनमें कार में मिला 54 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी शामिल हैं। अभी तक सौरभ किसी एजेंसी के हाथ नही आ सका है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब उसके संपर्क वालों की घेराबंदी कर रही है। भोपाल में इंद्रपुरी स्थित नवोदय हॉस्पिटल समेत 4 ठिकाने, जबकि ग्वालियर में मुरार स्थित सीपी कॉलोनी समेत 4 जगहों पर छापे मारे गए। ग्वालियर में मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा। कार्रवाई पूर्व रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर पर की गई। अरोरा आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़े और नजदीकी बताए जा रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि विनय हासवानी ने बेनामी रजिस्ट्रियां इनके सहयोग से ही की हैं।
पता चला है कि अरोरा पिछले 15 दिन से ग्वालियर में अपने घर पर नहीं हैं। वे अपने बेटे के पास बेंगलुरु में है। वहीं इस मामले में भोपाल के चार ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। नवोदय कैंसर अस्पताल में निवेश की जानकारी पर ईडी पहुंची। सौरभ शर्मा के करीबी और दूसरे अन्य लोगों ने बड़े पैमाने पर नवोदय कैंसर अस्पताल में निवेश किया है।
जांच में क्या मिला?
बताया गया कि ईडी की टीम सुबह लगभग 5 बजे अरोरा के सीपी कॉलोनी मुरार स्थित घर पहुंची। वहां अरोरा नहीं मिले, लेकिन वहां से कई दस्तावेज मिले हैं। फिलहाल ईडी के अफसर अरोरा के घर से मिले दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पंजीयन विभाग के रिटायर सब रजिस्ट्रार अरोरा, विनय हासवानी के बिजनेस पार्टनर हैं। भोपाल के मेंडोरी स्थित विनय हासवानी के फार्म हाउस से ही 54 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश से लदी कार मिली थी। वह सौरभ शर्मा के मौसा, पूर्व डीएसपी मुनीश राजोरिया का दामाद है।




