Saurabh Sharma की फिर बढ़ी मुश्किलें, 92 करोड़ की संपत्तियां अटैच, रिश्तेदारों की जांच शुरू

468
राजमाता भारत माता शिक्षा और समाज कल्याण समिति

Saurabh Sharma की फिर बढ़ी मुश्किलें, 92 करोड़ की संपत्तियां अटैच, रिश्तेदारों की जांच शुरू

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की करीब 100 करोड़ की बेनामी संपत्तियों की जांच आयकर विभाग कर रहा है। 52 किलो सोना और 11 करोड़ नकदी जब्त की गई थी। आयकर, ईडी और लोकायुक्त तीनों जांच एजेंसियां सौरभ और उसके सहयोगियों की संपत्तियों की जांच में जुटी हैं।

भोपाल: सौरभ शर्मा की प्रॉपर्टी होगी अटैच, रिश्तेदारों की संपत्तियों की भी जांच शुरू,  ED अप्रैल में पेश कर चुकी है चार्जशीट,  IT खंगाल रहा है अटैच संपत्तियों का ब्योरा,  बेनामी विंग ने कई संपत्तियां की अटैच,  जंगल से जब्त हुआ था 52 किलो सोना,  11 करोड़ कैश भी किया था जब्त,  92.07 करोड़ की संपत्तियां हो चुकी हैं अटैच।

आयकर विभाग सौरभ शर्मा और उसके बिजनेस पार्टनर चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल और उसकी कंपनियों के नाम दर्ज की गई संपत्तियों का रिकॉर्ड भी खंगाल रहा है। 18-19 दिसंबर 2024 को मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित निवास के साथ उसके बिजनेस पार्टनर व अन्य करीबियों के यहां छापा मारा था। इसके बाद 19-20 दिसंबर की दरमियानी रात आयकर की टीम ने मेंडोरा में सौरभ शर्मा के एक रिश्ते के बहनोई के फार्महाउस में लावारिस हालत में खड़ी बिजनेस पार्टनर चेतन सिंह गौर के नाम रजिस्टर्ड इनोवा कार से 52 किलोग्राम सोना और करीब 11 करोड़ नकदी बरामद की है। इस सोने और नकदी को लेकर आयकर विभाग, लोकायुक्त पुलिस और ईडी तीनों ने अलग-अलग जांचें की हैं, लेकिन सौरभ शर्मा और उससे जुड़े किसी भी व्यक्ति ने 52 किलोग्राम सोना और ग्यारह करोड़ नकदी पर दावा नहीं किया है। ऐसे में यह संपत्ति बेनामी संपत्ति की श्रेणी में जा रही है।

चूंकि यह सोना और नकदी आयकर विभाग ने जब्त किया था, लिहाजा पहला हक आयकर विभाग को ही इस मामले में कार्रवाई को है। आयकर विभाग की बेनामी विंग ने सौरभ शर्मा, उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल और अविरल कंस्ट्रक्शन की कई प्रॉपर्टी के संबंध में जानकारी जुटा रहा है। आयकर छापेमारी के बाद बीते वर्ष 27 दिसंबर को ईडी ने सौरभ शर्मा और उसके करीबियों के यहां छपा मारी की थी। ईडी ने  जांच के बाद अपना चालान भी कोर्ट में पेश कर चुकी है। ईडी बेनामी प्रतिषेध अधिनियम के तहत सौरभ शर्मा और उससे जुड़े अन्य आरोपियों की करीब 100 करोड़ की संपत्ति को भी अटैच कर चुका है।

Bail Petition Rejected : अरबपति सौरभ शर्मा और शरद जायसवाल की जमानत याचिका ED कोर्ट ने खारिज की!

इन संपत्तियों की जांच कर रहा आयकर विभाग
आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो वह सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा के नाम पर ग्वालियर के विनय नगर में स्थित प्लॉट नंबर 103 सहित तीन अन्य संपत्तियों की जांच कर रहा है। इन चारों संपत्तियों का बाजार मूल्य करीब 60 लाख से अधिक आंका जा रहा है। इसके साथ ही ग्वालियर के खेरियाकुलाठ में 14 लाख की 0.387 हेक्टेयर खेती की जमीन, कुशराजपुर में साढ़े 19 लाख की 1 बीघा खेती की जमीनके साथ भोपाल के अरेरा कालोनी ई-7 में हाउसिंग बोर्ड का दो मंजिला मकान जांच में है। इस मकान की कीमत पौने दो करोड़ के करीब आंकी जा रही है। सौरभ की रिश्तेदार रेखा तिवारी को सौरभ की पत्नी दिव्या तिवारी द्वारा भोपाल में 32 लाख से अधिक कीमत की जमीन, दिव्या और रेखा के नाम भोपाल के भैरांपुर में सवा करोड़ की जमीन, इंदौर के सांवेर में शाकम्बरी एवेन्यू में प्लॉट नंबर 33 भी आयकर की जांच में शामिल है। सांवेर का यह प्लॉट राजमाता भारत माता शिक्षा और समाज कल्याण समिति है। इस समिति को सौरभ शर्मा और उनकी मां उमा शर्मा संचालित कर रही हैं। इसी शिक्षा समिति द्वारा शाहपुरा में एक बड़ा स्कूल निर्माण कराया जा रहा है।