Save From Corona : सरकार फिर कोरोना फैलाने से बाज आए, NRI सम्मेलन में आने वालों को क्वॉरेंटाइन रखें!

कांग्रेस MLA ने कहा 'हालात की संवेदनशीलता को समझने की जरूरत!'

1098

Save From Corona : सरकार फिर कोरोना फैलाने से बाज आए, NRI सम्मेलन में आने वालों को क्वॉरेंटाइन रखें!

Indore : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण को फैलने की स्थिति बनने से रोकना जरूरी है। इसके लिए सरकार को बाज आना चाहिए। इंदौर में आयोजित किए जा रहे प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विदेशों से आने वाले नागरिकों को कार्यक्रम में शामिल होने से पहले 7 दिन क्वॉरेंटाइन किया जाए।

कांग्रेस MLA ने कहा कि चीन और उसके साथ ही यूरोप के कई देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ गया है। इन देशों में इस बार संक्रमण के फैलने की रफ्तार बहुत ज्यादा है। पिछली बार भी भारत में जो संक्रमण फैला, वह विदेशों से आने वाले नागरिकों के कारण ही फैला था। इस अतीत को ध्यान में रखते हुए हमें इंदौर और मध्यप्रदेश को कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में जाने से बचाने के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाना चाहिए।

पहले भी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक नहीं लगाई थी, इस कारण ही देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला। अब एक बार फिर वैसे ही हालात बनते हुए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इंदौर में सरकार के द्वारा 8 से 10 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे प्रवासी (NRI) भारतीय दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे विदेश के नागरिकों को कार्यक्रम में भाग लेने के पहले 7 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाए। इन सभी नागरिकों की कोरोना के संक्रमण की जांच कराई जाएं। उस जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति दी जाएं। संजय शुक्ला ने मांग की है कि सरकार के द्वारा इस दिशा में गंभीरता के साथ फैसला लिया जाए और यह फैसला जल्दी लें।

सत्ता से ज्यादा जरूरी जनता की जान

संजय शुक्ला ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि भाजपा ने कोरोना में जनता की जान से ज्यादा महत्व सत्ता को दिया है। कोरोना काल में सरकार बनाने के लिए चुनाव कराए गए। मध्यप्रदेश में जनता द्वारा चुनी गई सरकार गिराई गई। उस वक्त केंद्र सरकार की एडवाइजरी का कोई मतलब नही था। आज राहुल गांधी की यात्रा को रोकने के लिए ये सब किया जा रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आने वाले समय में विकास यात्रा करेंगे। सभी मंत्री लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रैलियां करेंगे। विकास यात्रा 1 फरवरी से निकलेगी। क्या कोरोना गाइड लाइन व स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवायजरी लागू होगी? शासन के सरकारी रूपयो पर आयोजन होंगे। सरकारी खर्च पर जनता को बसों में भर-भरकर लाया जाएगा। आगामी 12 जनवरी को युवा संवाद होगा। सरकार को सत्ता प्राप्ति के अपने इन आयोजनों पर रोक लगाना चाहिए।