Indore : स्वच्छता में लगातार पांचवीं बार नंबर-वन रहे इंदौर शहर की स्वच्छता एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने देश के विभिन्न प्रदेशों और शहरों के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आ रहे हैं। गांधी नगर म्युनिसिपल कारपोरेशन उप महापौर प्रेमलसिंह गोल तथा प्रशासनिक अधिकारी भी इंदौर आए।
इस दल में अपर आयुक्त केशव जेठवा, म्युनिसिपल सुप्रीटेंटेड संदीप सिंह गोहिल, कंसटेंट राजीव रेड्डी, विमल शर्मा, शुभम वर्मा ने आज शहर का डोर टू डोर कचरा संग्रहण, जीटीएस प्लांट, देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड, एसटीपी प्लांट का अवलोकन किया।
इस अवसर पर गांधी नगर म्युनिसिपल कारपोरेशन के उप महापौर ने भी इंदौर शहर नगर निगम ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के प्रसंस्करण देखे। उन्होंने खाद, जैव-मिथेनाइजेशन, ऊर्जा से ऊर्जा, बायो-CNG ईंधन वाली सिटी बसों आदि के साथ एकीकृत तरीके से विभिन्न नवीन प्रथाओं को लागू करने की व्यवस्था को देखा।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 द्वारा इंदौर को पांचवें वर्ष के लिए भारत का सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा मिलने पर शहर द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों का अवलोकन किया।
शहर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के साथ प्रातः न्याय नगर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य, स्टार चौराहा स्थित जीटीएस सेंटर, ट्रेंचिंग ग्राउंड उद्यान स्थित 400 टीपीडी मैकेनाइज्ड एमआरएफ प्लांट, 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट को समझा।
इसके साथ ही 100 टीपीडी सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, वेस्ट बायोमेडिटेशन साईट, कबीटखेड़ी स्थित 245 एमएलडी एटीपी प्लांट, स्लज हाईजिनेशन प्लांट का अवलोकन किया गया।
रात्रि में सयाजी होटल रोड में मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन व 56 दुकान का भी अवलोकन किया। साथ ही गांधी नगर म्युनिसिपल कारपोरेशन दल द्वारा 12 जुलाई को सिटी बस ऑफिस स्थित आईसीसीसी कन्ट्रोल कमांड सेंटर का अवलोकन तथा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्रेजेंटेशन देखा जाएगा।