Sawalia Seth’s Open Treasury : सांवलिया सेठ के कृष्ण मंदिर का खुला खजाना, टूटे पुराने सारे रिकॉर्ड!
सचिन सोनी की रिपोर्ट
Chittorgarh : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित सांवलिया सेठ के भंडार की गणना का कार्य पूरा हो चुका हैं। अब तक कुल 21 करोड़ 96 लाख 45 हजार रुपयों की गिनती पूरी हो चुकी हैं। यह नया रिकॉर्ड बन गया है।बता दें कि मंदिर में हर महीने चतुर्दशी को दानपात्र खोला जाता है। इस बार दीपावली होने की वजह से दानपात्र नहीं खोला गया था। इस वजह से 2 महीने बाद दानपात्र खुले हैं।
30 नवम्बर को खुले दानपात्र की गिनती बुधवार शाम तक जारी रहीं। बुधवार शाम तक 21 करोड़ 96 लाख 45 हजार रुपए तक गिनती पहुंच गई थी। दान की गिनती बुधवार सुबह 11 बजे राजभोग आरती के बाद प्रारंभ हुई थी जो चौथे राउंड में 2 करोड़ 73 लाख 90 हजार रुपए तक पहुंची थी। यह काउंटिंग सांवलिया सेठ की प्रतिमा के सामने जगमोहन में हुई। इसमें भेंट कक्ष में जमा मनीआर्डर, ऑनलाइन रुपयों का हिसाब करना बाकी हैं। साथ ही सोने-चांदी का तौल जोक अभी बाकी हैं।
*पहले दिन निकले थे 11 करोड़ रुपए!*
बता दें कि 30 नवम्बर को पहले ही दिन 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए की गिनती हो चुकी थी। दुसरे दिन यानी 1 दिसम्बर को अमावस्या होने की वजह से काउंटिंग प्रोसेस बंद रहा था। 2 दिसम्बर को सुबह से शाम तक 3 करोड़ 27 लाख 80 हजार गिने जा चुके थे। बुधवार को चोथे राउंड में 2 करोड़ 73 लाख 90 हजार रुपए की गिनती हो गई थी। इस तरह अब तक कुल 21 करोड़ 96 लाख 45 हजार रुपयों की गिनती पूरी हो चुकी हैं।
*ऐसे होती हैं रुपयों की काउंटिंग!*
बैंककर्मी और मंदिर प्रबंधन के कर्मचारी मिलकर नोटों की अलग-अलग गड्डीया बनाकर रखते हैं। फिर उन्हें गिना जाता हैं। आखिर में पदाधिकारियों के सामने रखा जाता हैं और फिर अलग-अलग लोगों द्वारा दिए रुपयों की गिनती का जोड़ लगाया जाता हैं। इसके पश्चात मंदिर मंडल के सदस्य, मंदिर प्रबंधन के अधिकारी की और से जानकारी दी जाती हैं। बैंक में मंदिर का खाता रहता हैं जहां बैंककर्मियों द्वारा राशि को जमा कर दिया जाता हैं।
*इस बार रिकार्ड आंकड़ों की उम्मीद!*
सांवलिया सेठ के भंडार की ऑनलाइन और भेंट कक्ष में जमा मनीआर्डर की गिनती अभी बाकी हैं। उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस बार नया रिकॉर्ड बनेगा।
चित्तौड़गढ़ जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर में खोले गए भंडार से चढ़ावा राशि का एक नया रिकॉर्ड बनना तय है। इस बार 2 महीने में खोले भंडार के 3 चरण की गणना पूरी हो चुकी है और 19 करोड़ 22 लाख रुपये गिने जा चुके हैं।
वहीं, गत वर्ष इसी अमावस्या पर करीब 13 करोड़ 86 लाख रुपए का चढ़ावा राशि निकली थी। इस बार 3 दिन और चढ़ावा राशि की गणना की जानी है। ऐसे में अब तक का हाईएस्ट रिकॉर्ड बन जाएगा। श्री सांवलियाजी मंदिर में अब चढ़ावा राशि की गणना का चौथा चरण बुधवार सुबह से हुआ।
दूसरे चरण में सोमवार को तीन करोड़ 60 लाख रुपये की गणना हुई। इसी प्रकार शेष रही चढ़ावे राशि की गणना मंगलवार को तीसरे चरण में हुई। इसमें चार करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपये की गणना की गई। शाम होने के बाद चढ़ावा राशि की गणना को रोक दिया गया। ऐसे में तीन चरण में हुई गणना में अब तक 19 करोड़ 22 लाख 55 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं। मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, गत वर्ष दीपावली के बाद वाली इसी अमावस्या पर जो भंडार खोला गया था। उसमें करीब 13 करोड़ 86 लाख रुपये की चढ़ावा राशि ही प्राप्त हुई थी। भंडार से नकद चढ़ावे की बात की जाए तो सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड करीब 15 करोड़ का है। वहीं, अब तक 19 करोड़ से ज्यादा नकद राशि भंडार से गणना की जा चुकी है।
सांवलियाजी मंदिर में मंगलवार को की गई गणना के दौरान मंदिर बोर्ड अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, अशोक शर्मा, शंभूलाल सुथार, संजय मंडोवरा, प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिव शंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर, संपदा सहायक प्रभारी राधेश्याम अहीर, संस्थापन अधिकारी लेहरी लाल गाडरी, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, स्टोर प्रभारी मनोहर लाल चौबीसा, सुरक्षा सहायक भारत सिंह के अलावा बैंक कर्मचारी और मंदिर मंडल के कर्मचारी मौजूद रहें।