SBI आज खाताधारकों को बांटेगी नए नोट, ब्रांच से ले सकेंगे खाताधारक!

1129

SBI आज खाताधारकों को बांटेगी नए नोट, ब्रांच से ले सकेंगे खाताधारक!

Ratlam : दीपावली तथा अन्य त्योहारों को देखते हुए शहर की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 10, 50, और 100 रुपए के नए नोट का वितरण करेंगी। नोटों का वितरण SBI ग्राहकों के लिए करेंगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों का जिस ब्रांच में खाता है वहां पासबुक के साथ पहुंचकर नोट प्राप्त कर सकते हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक रत्नेश सिंधई ने बताया कि जो भी SBI के खाताधारक हैं वह अपनी-अपनी शाखा से कार्यालयीन समय में नए नोट प्राप्त कर सकते हैं यह वितरण मंगलवार और बुधवार को 2 दिनों तक किया जाएगा!

IMG 20251014 WA0030