SC – ST Reservation: आरक्षण में कोटे के मुद्दे को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलन,गांवों में लगाएगी चौपाल

80

SC – ST Reservation: आरक्षण में कोटे के मुद्दे को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलन,गांवों में लगाएगी चौपाल

भोपाल:अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण (SC – ST Reservation) में कोटे के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में अभियान चलाएगी। इस बार पार्टी नए तरीके से आंदोलन करेगी, जिसमें वह धरना-प्रदर्शन की जगह पर गांवों में चौपाल लगाएगी। जहां पर स्कूल और कॉलेज के विद्याथिर्यों को उनके परिजनों से चर्चा करेगी।

कांग्रेस इस अभियान को व्यापक बनाने का प्रयास कर रही है। इसके चलते वह गैर सरकारी संगठनों को भी इन चौपाल से जोड़ने का प्रयास करेगी। ताकि पार्टी अपनी बात प्रभावी तरीके से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सके। सितंबर में बैठक करके आदिवासी कांग्रेस इसकी रूपरेखा बनाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण में कोटे की व्यवस्था दी है। विभिन्न दलित संगठनों ने इसका विरोध किया, जिसका समर्थन अन्य दलों के साथ-साथ कांग्रेस ने भी किया। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार आरक्षण व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करना चाहती है। यही कारण है कि संघ लोकसेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की भर्ती में आरक्षित वर्गो के अधिकारों का हनन किया गया। आरक्षण के भीतर आरक्षण से भी विसंगतियां पैदा होंगी।