Badwani News: पाड़ों का दंगल,वर्षों से चली आ रही परम्परा का कर रहे है निर्वाह
बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी -शहर के दशहरा मैदान पर हुआ पाड़े के दंगल का आयोजन, धनगर समाजजनों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा, वर्षों से चली आ रही परम्परा का कर रहे है निर्वाह
बड़वानी- दीपावली की पड़वा पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के दशहरा मैदान में पाड़ो के दंगल का आयोजन किया गया। धनगर समाज मे पाड़ो के दंगल की परंपरा वर्षो से चली आ रही है। आज के दिन लोग पशु धन को सजा धजा कर जंहा मुख्य बाजार से लेकर गुजरते है वही धनगर समाज अपने पाड़ो की जोर आजमाइश के लिए दंगल का भी आयोजन रखते है। जिसमे दो पाड़ो का आमने सामने मुकाबला होता है।
समाजजन कहते है की ऐसे आपस मे मिलना भी नही हो पाता है लेकिन इस दंगल के बहाने सब समाजजन एक जगह पर इक्कट्ठा हो जाते है।
दंगल को लेकर पाड़ो की विशेष तौर पर साज सज्जा की जाती है जिसे देखने बड़ी संख्या में हर वर्ष लोग यहां एकत्रित होते हैं और इस दंगल को लेकर लोगों में खास उत्साह नजर आता है।