Scam of IDBI Bank : कैशियर ने किया 1 करोड़ 21 लाख का घोटाला,FIR दर्ज

2269

Scam of IDBI Bank : कैशियर ने किया 1 करोड़ 21 लाख का घोटाला,FIR दर्ज

Ratlam : शहर के नाहरपुरा में किरण टॉकीज के पास स्थित आईडीबीआई बैंक के कैशियर द्वारा करोड़ों रुपए का घोटाला करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई हैं।

बैंक शाखा प्रबंधक ने थाना माणकचौक में आरोपी सुरेश पिता बद्रीप्रसाद मीणा मूल निवासी करोली (राजस्थान) हालमुकाम लक्ष्मणपुरा रतलाम के विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाई की मीणा 17 जनवरी 2022 से पदस्थ हैं।10अगस्त 2023 को जमा केस का मिलान किया गया तो सिस्टम के मुताबिक ब्रांच में 1करोड़ 46 लाख 39 हजार 664 रुपए होना चाहिए थे। लेकिन वहां 25 लाख 39 हजार 664 रुपए ही मिलें।इस तरह 1 करोड़ 21 लाख रुपए कम मिलें।प्रबंधक द्वारा मीणा से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैंने कैश काउंटर और सेफ डिपॉजिट में से अलग अलग समय पर कुल 1 करोड़ 21 लाख निकाले हैं।आलमारी की चाबी कैशियर मीणा के पास ही रहती थी।शहर के थाना माणकचौक में आरोपी सुरेश मीणा के खिलाफ गबन का केस दर्ज किया गया हैं।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी गौतम ने बताया कि हमने आरोपी सुरेश मीणा के विरुद्ध बैंक में गबन करने का केस दर्ज किया गया हैं।आरोपी की तलाश जारी हैं।