Scenes of ‘Singham Again’ Censored : रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ अनकट रिलीज नहीं, कई सीन बदले, डिस्क्लेमर जुड़वाया!

धार्मिक भावनाएं आहत न हों इसलिए बोर्ड ने कुछ सीन को भी सेंसर किया!

187
Scenes of 'Singham Again' Censored

Scenes of ‘Singham Again’ Censored : रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ अनकट रिलीज नहीं, कई सीन बदले, डिस्क्लेमर जुड़वाया!

Mumbai : दीवाली पर रिलीज होने वाली रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ सेंसर की नजर से बच नहीं सकी। भले ही फ़िल्म को अनकट रिलीज कहा जा रहा हो, पर सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म के कुछ सीन हटवाए और कुछ सीन में बदलाव भी करवाया। इसके अलावा डिस्क्लेमर दिखाने का भी निर्देश दिया। दीवाली के मौके पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बदलाव के साथ रिलीज के क्लियर पास किया। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने के साथ ही कुछ सीन्स पर कैंची भी चलाई। दरअसल, ‘सिंघम अगेन’ को रामायण के कथानक से जोड़ा गया है। ऐसे में धार्मिक भावनाएं आहत न हों इसलिए बोर्ड ने 7.12 मिनट के सीन को सेंसर किया है।

IMG 20241030 WA0012
फिल्म को देखने के बाद सेंसर बोर्ड की कमेंटी ने दो जगह 23 सेकेंड लंबे ‘मैच कट’ सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा। पहले 23 सेकेंड लंबे सीन में भगवान राम, माता सीता और हनुमान को सिंघम (अजय देवगन), अवनी (करीना कपूर) और सिम्बा (रणवीर सिंह) के रूप में दिखाया है। दूसरे 23 सेकेंड लंबे सीन में सिंघम और श्री राम के पैर छूने वाला सीन दिखाया गया।

एक सीन को फिल्म से हटवाया
इसके अलावा, सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को एक 16 सेकेंड का सीन काटने को कहा है जिसमें रावण, माता सीता को पकड़ रहा है, खींच रहा है और धक्का दे रहा है। इतना ही नहीं, एक 29 सेकेंड के सीन को भी हटवाया है जिसमें हनुमान को जलते और सिम्बा (जिसे हनुमान के रूप में दिखाया है) को फ्लर्ट करते दिखाया गया है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में चल रहे शिव स्त्रोत को भी डिलीट करवा दिया गया है।

बदलवाया पूरा का पूरा डायलॉग
सेंसर बोर्ड ने एक 26 सेकेंड का डायलॉग और सीन को भी सेंसर किया है। बोर्ड ने कहा कि ये डायलॉग भारत के पड़ोसी राज्यों के साथ अंतरराष्ट्रीय रिश्तों पर असर डाल सकता है।

Also Read: Ex CS Alok Ranjan: पूर्व यूपी सीएस ने डीएम, कमिश्नरों को ACR में निवेश संबंधी जानकारी जोड़ने के सरकार के आदेश को अनुचित बताया

जोड़ा गया डिस्क्लेमर
सीबीएफसी ने टीम को फिल्म की शुरुआत में एक डिस्क्लेमर जोड़ने का आदेश दिया, जिसमें लिखा है ‘यह फिल्म पूरी तरह से काल्पनिक है, फिल्म की कहानी भले ही भगवान राम से प्रेरित है, लेकिन इस फिल्म के किसी भी किरदार को भगवान के रूप में न देखा जाए। कहानी में आज की दुनिया के लोग, समाज, उनकी संस्कृति और परंपरा दिखाई गई है।’

इन सीन पर कैंची चली
● उस सीन को भी फिल्म से हटाने के लिए कहा गया है, जिसमें सिंघम और श्रीराम के विजुअल्स हैं।
● जुबैर नाम के किरदार के डायलॉग्स को चार जगह बदलवाया गया। जुबैर का एक डायलॉग ‘तेरी कहानी का रावण मैं हूं, तेरे चहेते को भेज … इसे बदलवाया गया।
● करीना कपूर फिल्म में अवनी के किरदार में हैं और उनके भी कुछ सीन्स में बदलाव करवाए।
● 26 सेकेंड का एक और डायलॉग हटाने का निर्देश दिया जिसके बारे में कहा गया कि यह भारत के पड़ोसी राज्यों के साथ अंतरराष्ट्रीय राजनयिक रिश्तों को प्रभावित कर सकता है।
● फिल्म में पुलिस स्टेशन में किसी के सिर काटे जाने का सीन है, उसे भी सेंसर बोर्ड ने हटवाया।
● पुलिस स्टेशन वाले सीन में ही जो धार्मिक झंडा है, उसे भी बदलवाया गया। बैकग्राउंड में चल रहे शिव स्त्रोत को भी हटवा दिया गया है।

Also Read: Fraud by Digital Arrest : साइबर ठगों ने बुजुर्ग को डिजिटली अरेस्ट करके ₹40.70 लाख ठगे!