School Bus Accident in Vidisha : 48 छात्रों से भरी स्कूल बस नदी में गिरी… 28 छात्र घायल

178

School Bus Accident in Vidisha :48 छात्रों से भरी स्कूल बस नदी में गिरी… 28 छात्र घायल

Vidisha bus accident: विदिशा जिले में सुबह बड़ी घटना होते-होते टल गई. दरअसल, साँची पिकनिक मनाने निकली एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई. बस में करीब 48 बच्चे सवार थे. 28 बच्चों के घायल होने की खबर सामने आई है. सभी घायल बच्चों का उपचार राजीव गांधी शासकीय जन चिकित्सालय, गंजबासौदा में चल रहा है.सगड़ नदी पुल पार करते समय अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। यह घटना (Vidisha School Bus Accident) रविवार करीब दस बजे की बताई जा रही है।

नदी में पानी नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। बस नीचे पत्थरों पर गिरी, जिससे लगभग 28 छात्र घायल हो गए। इनमें कुछ छात्रों को मामूली चोटें आईं, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए राजीव गांधी शासकीय जन चिकित्सालय, गंजबासौदा लाया गया।

हादसे के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत अभिभावकों को सूचना दी और घायलों के लिए आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि यह घटना छात्रों के लिए बेहद भयावह रही, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी भी छात्र की जान को खतरा नहीं है।

इस दुर्घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में संकरे पुलों और सड़कों पर यातायात सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतें और स्कूल बसों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।