School Bus : तेज रफ्तार स्कूल बस ने दो को कुचला, गांव वाले सड़क पर उतरे!

743

Sidhi : कुबरी गांव में एक अनियंत्रित स्कूल बस की टक्कर से एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई। कुछ बच्चे घायल हो गए। शनिवार को हुई इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने रविवार को नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया। इससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।

जानकारी के अनुसार रविवार को ग्रामीणों ने रीवा-सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढौरा गांव से निकल रहे सड़क पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए इस घटना की FIR दर्ज नहीं करने पर चौकी प्रभारी बम्हनी को निलंबित करने की मांग की। चक्काजाम की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची ASP ने ग्रामीणों को समझाया, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी।

पुलिस चौकी बम्हनी के अंतर्गत कुबरी गांव में तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूल बस से हुए हादसे के बाद हंगामा मच गया। घटना के बाद प्रशासनिक लापरवाही भी सामने आई है।

परिजनों ने बताया कि शव लेकर गांव जाने के लिए महकमे के जिम्मेदार शव वाहन तक नहीं दिला पाए। किराए के ऑटो में बीच वाली सीट पर महिला का शव रखा गया था, तो पीछे सामान रखने वाली जगह में बच्ची का चाचा गोद मे शव लेकर बैठा था।

परिजनों द्वारा शव वाहन की मांग की गई, लेकिन मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शव वाहन सेमरिया और चुरहट अस्पताल में नहीं है। ऐसी स्थिति में जिला मुख्यालय या रामपुर नैकिन CHC से वाहन मंगाना पड़ेगा। अधिकारियों की बात सुनकर परिजन ने गांव के ही एक ऑटो को बुलवाया और उसी में दोनों शव लेकर गांव के लिए रवाना हो गए। हालांकि परिजनों को चौकी प्रभारी सेमरिया द्वारा पुलिस वाहन से गांव तक भेजा।