हिजाब को लेकर दिए गए बयान पर स्कूल शिक्षा मंत्री का यू-टर्न

मध्य प्रदेश में लागू नहीं होगा नया यूनिफॉर्म कोड

1257

भोपाल: हिजाब को लेकर कल दिए गए अपने बयान को लेकर आज स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने यू-टर्न लिया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मध्य प्रदेश में नया यूनिफॉर्म कोड लागू नहीं होगा। अपने बयान पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ लोगों ने मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला।
आज सुबह गृहमंत्री और प्रदेश प्रवक्ता सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने इस बात को लेकर स्पष्ट कह दिया था कि मध्यप्रदेश में हिजाब को लेकर कोई विवाद नहीं है और ना ही इस को लेकर सरकार के पास कोई प्रस्ताव है।

माना जा रहा है कि गृहमंत्री के बयान के बाद शिक्षा मंत्री ने यू-टर्न लिया और कहा कि मध्य प्रदेश में नया यूनिफॉर्म कोड लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार और विभाग के स्तर पर कोई काम नहीं चल रहा है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं इंदर सिंह परमार (स्कूल शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश)-