School Exam Dates Announced: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने घोषित की हायर सेकंडरी और हायस्कूल 2026 की मुख्य परीक्षाओं की तिथियां

401

School Exam Dates Announced: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने घोषित की हायर सेकंडरी और हायस्कूल 2026 की मुख्य परीक्षाओं की तिथियां

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने 13 अगस्त 2025 को हुई परीक्षा समिति की बैठक में वर्ष 2026 की हायर सेकंडरी और हायस्कूल सहित मुख्य परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। यह फैसला छात्रों को बेहतर तैयारी और योजना बनाने में मदद देगा। परीक्षा तिथियों की घोषणा से शैक्षणिक कैलेंडर स्पष्ट और पारदर्शी बना रहेगा।

*मुख्य परीक्षाओं की तिथियां और विवरण:*
-हायर सेकंडरी परीक्षा (नियमित एवं स्वाध्यायी)
7 फरवरी 2026 से 3 मार्च 2026 के बीच
-हाईस्कूल परीक्षा (नियमित एवं स्वाध्यायी)
11 फरवरी 2026 से 2 मार्च 2026 के बीच
-डी.पी.एस.ई. (विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा, द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम)
10 फरवरी 2026 से 19 फरवरी 2026 तक

IMG 20250814 WA0025

प्रायोगिक परीक्षाएं:
-समय अवधि: 10 फरवरी 2026 से 10 मार्च 2026
-स्थान: नियमित छात्र अपनी संबंधित संस्थाओं में, जबकि स्वाध्यायी छात्र नियत परीक्षा केंद्रों पर प्रायोगिक परीक्षा देंगे।

**मुख्य बिंदु:**
1. परीक्षा समिति की बैठक में तिथियों का निर्धारण किया गया।
2. सभी परीक्षाएं संगठित और समयबद्ध तरीके से आयोजित होंगी।
3. प्रायोगिक परीक्षाएं छात्र-छात्राओं के लिए उचित व्यवस्था के साथ सुनिश्चित की गईं।
4. छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिला है।

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस निर्णय के साथ शिक्षा व्यवस्था को अधिक व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने का उद्देश्य रखा है, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन का अवसर मिले।