रतलाम जिले में 23 अगस्त मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित

951

रतलाम जिले में 23 अगस्त मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में 23 अगस्त मंगलवार को अवकाश घोषित किया है।

इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि
23 अगस्त को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है।साथ ही शिक्षकों के लिए अवकाश घोषित नहीं किए जाने की बात कही हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा ने जारी आदेश में बताया कि कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी शासकीय अशासकीय तथा सीबीएसई वाले स्कूलों विद्यार्थियों के लिए कल अवकाश रहेगा।

शासकीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए अवकाश नहीं रहेगा।जिले की आंगनवाड़ियों में भी अवकाश रहेगा जहां बच्चे नहीं जाएंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को जाना होगा।बता दें कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का दौर चल रहा है।और रतलाम शहर में भी सुबह से बारिश जारी हैं।