School Spanking : टीचर ने बच्चों को पीटा, शिकायत हुई पर कार्रवाई नहीं!

स्कूल के बिना CCTV लगे कमरे में ले जाकर थप्पड़ मारे

1018

School Spanking : टीचर ने बच्चों को पीटा, शिकायत हुई पर कार्रवाई नहीं!

Indore : यहां राऊ के एक निजी स्कूल के गणित टीचर ने बच्चों को थप्पड़ मारे। चार बच्चों के इस बात की शिकायत घर जाकर की, उसके बाद बात स्कूल प्रबंधन से की। परिजनों का आरोप है कि टीचर ने बच्चों को ऐसे कमरे में ले जाकर थप्पड़ मारे जहां CCTV कैमरे नहीं लगे थे। बच्चों ने इस घटना के बारे में अपने घर जाकर बताया। लेकिन, इस टीचर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रिंसिपल ने इस मुद्दे पर परिजनों को को बातचीत के लिए बुलाया जरूर है।
यह घटना राऊ के सेंट नॉर्बर्ट स्कूल की है। गणित विषय पढ़ाने वाले शिक्षक वीबी सेंटो पर आरोप है कि वे बच्चों को थप्पड़ मारते हैं। सातवीं कक्षा का छात्र युवराज सिंह परमार, आठवीं कक्षा का छात्र आर्य वीर, दसवीं कक्षा के छात्र नित्या कुमरावत और नौवीं कक्षा के छात्र नील शर्मा की पिटाई की गई थी।
स्कूल के बाद बच्चे शिक्षक को चिढ़ाते हैं
जब बच्चों के माता-पिता ने टीचर से बात की, तो उन्होंने कहा कि छुट्टी के बाद उनके घर के सामने आकर बच्चे उन्हें चिढ़ाते थे। टीचर ने मारपीट करने से इनकार किया है। लेकिन, परिवार वालों ने प्रिंसिपल से शिकायत की है।
नील शर्मा के पिता लोकेश और आर्यवीर के पिता शैलेंद्र सिंह का कहना है कि बच्चों ने बताया कि टीचर ने उनको थप्पड़ मारे। स्‍कूल ने जल्‍द इस विषय को लेकर बैठक बुलाई है, इस मामले में स्‍कूल प्रबंधन का बयान अभी लिया जाएगा। अभी बात प्रशासन तक पहुंचने की जानकारी नहीं मिली।