
Case Filed in Pasco:स्कूल के शिक्षक ने नाबालिग बच्ची के साथ गलत हरकत की, पास्को में केस दर्ज!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर टांडा गाँव में 4 सितम्बर को निजी स्कूल के शिक्षक सत्येन्द्र पिता सुरेश त्यागी पर नाबालिग छात्रा से अशोभनीय हरकत करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। छात्रा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद मेडिकल परीक्षण कराया गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी शिक्षक के खिलाफ 63(बी), 64(2)(एफ), 65(2) बीएनएस तथा 3/4, 9एफ/10 पास्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और ग्रामीण सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वही महिलाओ ने बड़ी संख्या में रैली निकालकर थाने का घेराव किया है।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने मीडिया से चर्चा में बताया कि थाना टांडा अंतर्गत एक निजी संस्थान में 5 साल की बालिका अध्ययन थी 4 तारीख को जब वो स्कूल से घर लौटी तो उसके परिजनों के द्वारा उससे पूछा गया वह असहज महसूस कर रही रो रही थी। इस बात को लेकर जब घर वाले उससे पूछताछ की उसके बारे में रोने के बारे में जानकारी चाही बच्ची ने रोते हुए एक शिक्षक जो सत्येंद्र नामक टीचर उसी स्कूल में पढ़ाते थे उनके ऊपर आरोप लगाया बच्ची का यह कहना है कि उनके द्वारा उसके साथ में छेड़छाड़ की गई।
बालिका ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ गया। जब इसकी परिजनों ने डॉक्टर से एमएलसी कराई मेडिकल कराया तो डॉक्टर ने भी इस बात की पुष्टि की। घटना गंभीर है परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी गई तो थाना पुलिस ने 63(बी) 64(2)(एफ) 65(2) बीएनएस 3ध्4 9थ्ध्10 पास्को एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।





