School Timings Changed: प्रतिकूल मौसम एवं शीत लहर को देखते हुए शासन ने शाला समय परिवर्तन किया!

1557

School Timings Changed: प्रतिकूल मौसम एवं शीत लहर को देखते हुए शासन ने शाला समय परिवर्तन किया!

भोपाल: राज्य शासन ने शीत लहर एवं प्रतिकूल मौसम लगातार जारी रहने के कारण 31 जनवरी तक के लिए समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय संचालन के संबंध में नई दिशा निर्देश प्रसारित किए हैं।

इस इस संबंध में राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्टरों को जारी परिपत्र के अनुसार ग्वालियर और चंबल संभाग के अंतर्गत समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय पूर्वाह्न 11:00 बजे से संचालित किए जाएंगे। शेष जिलों में जिले के कलेक्टर मौसम की प्रतिकूलता एवं शीत लहर को ध्यान में रखते हुए शाला संचालन के समय परिवर्तन के संबंध में निर्णय ले सकेंगे।

WhatsApp Image 2024 01 18 at 4.34.14 PM

कक्षा छठी से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी अनुसार होगा।