उज्जैन के नागदा में स्कूल वैन को ट्रक ने टक्कर मारी 1 बच्चे की मृत्यु 11 घायल

854
Fire Accident
Road Accident

उज्जैन के नागदा में स्कूल वैन को ट्रक ने टक्कर मारी 1 बच्चे की मृत्यु 11 घायल

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन जिले की नागदा तहसील में स्कूल वेन को ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी जिससे 11 बच्चे घायल हो गए एक बच्चे की मृत्यु हो गई। बाकी गंभीर अवस्था में उज्जैन लाए गए हैं। यह वेन नागदा के फातिमा स्कूल की थी। दुखद बात यह है कि घायलों को एंबुलेंस तक नहीं मिली सभी को बस में उज्जैन लाया गया।