School’s Conversion Controversy : BJP कार्यकर्ताओं ने DEO के मुंह पर स्याही पोती!

DEO ने कहा मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं, न मैंने कोई रिपोर्ट दी!

1216

School’s Conversion Controversy : BJP कार्यकर्ताओं ने DEO के मुंह पर स्याही पोती!

जानिए क्या है विवाद!

Damoh : यहां के गंगा-जमुना स्कूल को लेकर विवाद चल रहा है। पोस्टर में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने वाले मामले के बाद इस स्कूल को लेकर कई खुलासे हुए। इस पूरे मामले की दोबारा जांच शुरू की जा रही है। अब तक स्कूल की जांच से असंतुष्ट और नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के मुंह पर कालिख पोत दी। उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देखिए वीडियो-

इस स्कूल के बारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए दोबारा जांच के आदेश दिए हैं। DEO एसके मिश्रा ने बताया कि मंगलवार दोपहर वे अपने दफ्तर से निकल रहे थे। तभी कुछ लोग आए और गाड़ी रोकने लिए कहा और अचानक स्याही फेंक दी। वे जय श्री राम के नारे लगाने लगे। मैं उनके नाम जानता हूं।

उन्होंने कहा कि सभी दमोह के ही रहने वाले हैं और गंगा-जमुना स्कूल मामले में बात करने को कह रहे थे। लेकिन, इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। न इस मामले में मुझे कोई जांच सौंपी गई और न मैंने कोई रिपोर्ट दी है। DEO एसके मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की जांच हाई पावर कमेटी को दी गई है। स्याही फेंकने वालों में से एक-दो चेहरों को मैंने देखा है। इनके कुछ बिल पेंडिग थे। इन्होंने बिल लेट जमा किया, इसलिए पेमेंट लैप्स हो गया। संभवत: बदले की इसी भावना से उन्होंने यह सब किया होगा।

स्कूल प्रबंधन पर धर्मांतरण के आरोप भी लगे हैं। इसे लेकर BJP कार्यकर्ता को नाराजी है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज, भाजपा नेता मोंटी रैकवार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिला शिक्षा अधिकारी के मुंह पर कालिख पोती है।

अपमान का बदला लिया

DEO पर स्याही फेंकने वाले भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित गोलू बजाज ने कहा कि जिस प्रकार गंगा-जमुना स्कूल वालों ने हिंदू समाज एवं सनातन का अपमान किया। हमारे भ्रष्ट जिला शिक्षा अधिकारी ने पैसे लेकर पूरे मामले को रफा दफा कर दिया। ये हमारे समाज का अपमान था, हमने उनका मुंह काला करके अपना बदला लिया है।

Cyber Thugs:साइबर ठगों ने बनाई SP की फर्जी फेसबुक आईडी