Schools Will Open After June 19 : इंदौर में 19 जून के बाद स्कूल खुलेंगे, निर्देश जारी!

कलेक्टर ने ट्वीट करके कहा कि इसका कड़ाई से पालन किया जाए!

589

Schools Will Open After June 19 : इंदौर में 19 जून के बाद स्कूल खुलेंगे, निर्देश जारी!

Indore : गर्मी के बढ़ते तेवरों को देखते हुए कलेक्टर ने बच्चों को राहत देते हुए स्कूलों के खुलने की तारीख आगे बढ़ा दी। कलेक्टर इलैया राजा टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि इंदौर जिले के सभी स्कूल अब 19 जून के बाद ही शुरू होंगे। इससे पहले कोई भी स्कूल प्रारंभ नहीं किया जाए।

उन्होंने सभी स्कूल संचालकों व अधिकारियों को इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। प्रदेश में इस समय लगभग सभी जगह गर्मी के तीखे तेवर हैं। मध्यप्रदेश में गर्मी औऱ उमस थमने का नाम ही नहीं ले रही। अधिकतम पारा 40 से 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज हुआ है। एक ओर जहां अधिकतर लोग गर्मी से परेशान हुए तो कहीं-कहीं बारिश भी हुई।

 

भोपाल में भी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए। भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश देते हुए बताया कि, 19 जून तक भोपाल के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेंगी। 19 जून के बाद ही स्कूल खोले जा सकेंगे।