Scindia at Sweet Shop : कोलारस वाली मिठाई की दुकान पर क्यों पहुंचे सिंधिया, कहा ‘पत्नी के कहने पर आया हूं!’

438

Scindia at Sweet Shop : कोलारस वाली मिठाई की दुकान पर क्यों पहुंचे सिंधिया, कहा ‘पत्नी के कहने पर आया हूं!’

पत्नी ने ऐसा क्या मंगाया कि सिंधिया ने दुकानदार से हाथ जोड़कर कहा कि वही सामान देना!

देखिए, ज्योतिरादित्य सिंधिया के X पर शेयर किया वीडियो!

Kolaras (Shivpuri) : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अपना काफिला कोलारस की एक मिठाई की दुकान पर अचानक रोका और दुकान में पहुंच गए। सिंधिया ने इस फेमस दुकान पर ‘कद्दू का हलवा’ खाया और पत्नी के लिए भी पैक करवाकर ले गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मिठाईवाले से जिस आत्मीय अंदाज में बात की उसका वीडियो वायरल हुआ है।

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को शिवपुरी के कोलारस दौरे पर थे। इस दौरान वे बस स्टैंड की एक मिठाई की दुकान में पहुंचे और कहा ‘मैं बाई साहब के कहने पर यहां आया हूं।’ सिंधिया ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

 

दरअसल, कैलारस में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला बस स्टैंड के पास पहुंचा तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोक दी और एक मिठाई की दुकान में पहुंच गए। विनोद रजाले की मशहूर मिठाई की दुकान कोलारस बस स्टैंड के पास कई सालों से है। आज यहां अचानक रुककर केंद्रीय मंत्री ने मिठाई का लुत्फ उठाया।

पहुंचकर क्या कहा सिंधिया ने

दुकानदार से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बाई साहब ने मुझे कहा कि कोलारस जा रहे हो तो मैंने कहा कि हां। उन्होंने मुझसे कहा कि वहां जा रहे हो तो विनोद रजाले के यहां से मिठाई लेकर आना। मैंने पूछा कि वहां कि मिठाई में ऐसी क्या खास बात है तो बाई साहब ने कहा कि आजतक ऐसी मिठाई मैंने नहीं खाई है। इसलिए वहां से मिठाई लेकर आया। इसके बाद मैं उनके आदेश पर यहां आ गया हूं।

खुद मिठाई खाई और लेकर गए

इसके बाद दुकानदार ने सिंधिया को मिठाई की खास बातें बताई। सिंधिया ने कागज के प्लेट में लेकर मिठाई खाई और उसकी जमकर तारीफ की। मिठाई बनाने की विधि जानी। इसके बाद सिंधिया ने पत्नी के लिए भी मिठाई पैक करवाई। उन्होंने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर किया। इसके बाद सिंधिया को दुकानदार से कहा कि यह काम आप किसी और को भी सिखा दीजिए।

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान शिवपुरी के कैलारस आईं थी। इस दौरान प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, विनोद रजाले की दुकान पर पहुंची थीं और मिठाई खाईं थीं। इसके बाद उन्होंने कहा था कि इस दुकान की जानकारी में महाराज को दूंगी और उनको यहां भेजूंगी। इसके बाद सोमवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस दुकान पर पहुंचे और मिठाई खाई।