Scindia-Narottam Meeting In Delhi Today: सिंधिया से नरोत्तम का अचानक दिल्ली में मिलना, किस बात का संकेत
New Delhi : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आज अचानक दिल्ली आने और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करने से राजनीतिक क्षेत्रों में सरगर्मी आ गई। कहा जा रहा है कि नरोत्तम मिश्रा बिना किसी तय कार्यक्रम के दिल्ली पहुंचे थे और आज रात दिल्ली में ही रुके है।
सियासी क्षेत्रों में उनके सिंधिया से मिलने को नया समीकरण समझा जा रहा है। दोनों नेता ग्वालियर-चंबल संभाग से हैं, लेकिन इनकी निकटता को अलग तरह से समझा जा रहा है।
नरोत्तम मिश्रा का नाम प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री के रूप में हमेशा चर्चा में रहता है और जब भी वे दिल्ली जाते हैं सियासी गलियारों में इसी बात को लेकर चर्चाएं गर्म हो जाती है। कुछ दिनों पहले भी उनके दतिया से अचानक चार्टर प्लेन से कुछ घंटों के लिए दिल्ली जाने को लेकर मामला गरमाया था। कुछ वैसा ही मामला आज भी है।
हमारे दिल्ली ब्यूरो ने बताया है कि नरोत्तम मिश्रा आज सुबह दिल्ली आए थे और आज रात को ही वापस भोपाल जाने वाले थे लेकिन अचानक उनका दिल्ली रुकने का कार्यक्रम हो गया है।
इसी बीच यह भी पता चला है कि उनकी आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरविंद मेनन से भी लंबी चर्चा हुई है।
कुल मिलाकर सिंधिया से नरोत्तम मिश्रा की आज हुई चर्चा के कई मायने निकाले जा रहे हैं।