Scindia Supporters Vibhishan : भाजपा प्रभारी ने सिंधिया समर्थकों को विभीषण कहा!

बयानों के लिए चर्चित मुरलीधर राव का नया बयान धमाका!

1141

Scindia Supporters Vibhishan : भाजपा प्रभारी ने सिंधिया समर्थकों को विभीषण कहा!

Guna : प्रदेश भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित हैं। अब उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए विधायकों और समर्थकों को विभीषण कहा। भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव का यह भाषण जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर राम मंदिर निर्माण में बाधा डालने का भी आरोप लगाया। मुरलीधर राव ने कहा कि कांग्रेस के पास भाजपा के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं बचा।

पी मुरलीधर राव ने एक दिन पहले गुना जिले का दौरा किया था। वे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के गृहनगर राघौगढ़ भी पहुंचे। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच पर बैठे सिंधिया समर्थित मंत्रियों को विभीषण कह दिया। मुरलीधर राव का कहना था कि कांग्रेस से सभी विभीषण अब भाजपा आ गए हैं। वहां कुछ नहीं बचा।
उनकी यह बात सुनकर जनता ने जमकर तालियां बजाईं और मंच पर बैठे महेंद्र सिंह सिसौदिया, प्रदुम्न सिंह तोमर जैसे मंत्री भी ठहाके लगाते नजर आए। मुरलीधर राव का यह भाषण अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। दिग्विजय के गढ़ में भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव ने आरोप लगाया कि राम मंदिर निर्माण में कांग्रेस ने हमेशा बाधा डाली।