Scindia’s Name from Shivpuri : ज्योतिरादित्य सिंधिया को शिवपुरी से चुनाव लड़ाने की तैयारी!

यशोधरा के चुनाव लड़ने से इंकार के बाद ज्योतिरादित्य का नाम उभरा!

713

Scindia’s Name from Shivpuri : ज्योतिरादित्य सिंधिया को शिवपुरी से चुनाव लड़ाने की तैयारी!

Bhopal : प्रदेश की खेल मंत्री और शिवपुरी से विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि अब शिवपुरी से कौन बीजेपी का उम्मीदवार होगा! बीजेपी के सूत्रों के अनुसार यहां से अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आजमाया जा सकता है। अगर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और कैलाश विजयवर्गीय जैसे दिग्गज नेताओं को विधानसभा चुनाव उतारा गया है, तो सिंधिया को भी उतारने लगाए जा रहे हैं।

यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। क्योंकि, उनके चुनाव क्षेत्र शिवपुरी से कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। यशोधरा के लिए सीट बड़ी मुश्किल हो गई। जबकि, वे यहां से कभी चुनाव नहीं हारी हैं। सिंधिया घराने के अभी बाकी जो दो सदस्य राजनीति में है उनमें से ज्योतिरादित्य सिंधिया 2019 में शिवपुरी गुना से लोकसभा का चुनाव बुरी तरह हार चुके हैं और यशोधरा की बड़ी बहन वसुंधरा राजे 1984 में मध्यप्रदेश के ही भिंड दतिया से चुनाव हार चुकी हैं।

यशोधरा ने कभी नहीं हारीं

यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है. चार बार मुझे कोविड हुआ है. ऐसे में चुनावी भाग दौड़ मुझेसे नहीं हो सकेगी, इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ सकती. कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विधानसभा चुनाव 2023 लड़ने से मना कर दिया है।