Scorching Heat – Rajasthan CM in Action: CM ने ज़िलों के प्रभारी सचिवों से 2 दिनों में जमीनी हालत की रिपोर्ट मांगी!

Scorching Heat – Rajasthan CM in Action: CM ने ज़िलों के प्रभारी सचिवों से 2 दिनों में जमीनी हालत की रिपोर्ट मांगी!

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की विशेष रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान में भीषण गर्मी से मचे हाहाकार को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के आला अफसर को सक्रिय करने का निर्णय किया है।

वर्तमान भीषण मौसम से आमजन को राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री शर्मा द्वारा अपने स्तर पर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब मुख्यमंत्री शर्मा के निर्देश पर सभी ज़िलों के प्रभारी सचिवों को संबंधित जिलों में अगले दो दिन 28 और 29 मई को अपने अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में जाकर प्रभावी ढंग से जिला प्रशासन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक का अपने रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं।

लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले सीएम शर्मा का यह कदम प्रशासन को चुस्त दुरुस्त करने की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री शर्मा के निर्देश पर प्रशासनिक सुधार विभाग ने प्रभारी सचिवों को एक परिपत्र जारी कर सभी निर्देश जारी किए है।साथ ही12 बिंदुओं पर समीक्षा और निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं। इसमें पेयजल व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, हीटवेव, मौसमी बीमारियां, गौशाला और पशुओं के लिए पेयजल-दवाइयां, ई- फाइल डिस्पोजल, लंबित हस्तांतरण-रूपांतरण, औद्योगिक भू-आवंटन प्रस्ताव, अवैध खनन, महिला अपराध, खाद्य पदार्थों में मिलावट, जल संरक्षण और पौधरोपण जैसे कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण करेंगे।

प्रभारी सचिव अपने-अपने जिलों में जाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने बाद अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। प्रभारी सचिव अपर्णा अरोड़ा–अजमेर,नकाते शिव प्रसाद मदान–कोटपूतली-बहरोड, अजिताभ शर्माअलवर, वैभव गालरिया–श्रीगंगानगर, घनेन्द्र भान चतुर्वेदी–बांसवाड़ा, भवानी सिंह देथा–दौसा, जितेन्द्र कुमार सोनी–शाहपुरा, कुलदीप रांका–नागौर, सुबीर कुमार–बाड़मेर, आनंदी–उदयपुर, करण सिंह–फलौदी, भानू प्रकाश एटरू–चित्तौड़, भास्कर ए. सावंत–चूरू, वी. सरवन कुमार–डीग, वी.पी सिंह–प्रतापगढ़, दिनेश कुमार–जोधपुर, पी.रमेश–धौलपुर, कुंजीलाल मीणा–बून्दी, नवीन महाजन–भीलवाड़ा, ओम प्रकाश बुनकर–अनूपगढ़, डॉ.रवि कुमार सुरपुर–हनुमानगढ़, रवि जैन– झालावाड़, आलोक–जयपुर, जयपुर ग्रामीण, आरती डोगरा–दूदू, विश्व मोहन शर्मा–जालौर, शैली किशनानी को सांचौर, डॉ.समित शर्मा–झुन्झुनू, गायत्री ए राठौड़–जैसलमेर, राजेन्द्र विजय–डूंगरपुर, टी रविकांत–कोटा, डॉ.जोगाराम– बारां, नवीन जैन–बीकानेर, शुचि त्यागी–भरतपुर,पीसी किशन–पाली, कन्हैया लाल स्वामी–डीडवाना, श्रेया गुहा–सीकर, इन्द्रजीत सिंह–नीमकाथाना, पूनम–सिरोही, संदीप वर्मा–सवाईमाधोपुर, महेन्द्र सोनी–गंगापुर सिटी, विकास सीताराम भाले–राजसमंद, कृष्ण कुणाल–ब्यावर, अर्चना सिंह–टोंक, लक्ष्मण सिंह कुड़ी–सलूम्बर, आशुतोष एटी पेडणेकर–करौली, कुमार पाल गौतम–बालोतरा, डॉ पृथ्वीराज–केकड़ी जिले का दौरा करेंगे और अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव सुधांश पंत को देंगे और उनके माध्यम से यह रिपोर्टस मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपी जाएगी।