आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गावंडे के घर किलकारियां गूंजी

439

आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गावंडे के घर किलकारियां गूंजी

गोपेंद्र नाथ भट्ट

आईएएस टीना डाबी और IAS प्रदीप गावंडे के घर किलकारियां गूंजी है. टीना डाबी ने बेटे को जन्म दिया है. उसके बाद डाबी और गावंडे परिवार में खुशी की लहर है. दोनों के बैचमेट, दोस्त और परिवार-रिश्तेदार एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपने पति आईएएस ऑफिसर प्रदीप गंवाड़े व परिवार के साथ बेबी शॉवर (गोद भराई ) की रस्म के खास पलो को सेलिब्रेट किया. टीना डाबी की छोटी बहन और आईएएस अधिकारी रिया डाबी ने इस जश्न की तस्वीरे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की मुलाकात कोविड सेकेंड वेव के दौरान हुई थी. दोनों राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में एक साथ काम कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए. एक साथ काम करते-करते दोनों के बीच दोस्ती हुई. फिर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.

ऐसा भी माना जाता है कि इसी दौरान दोनों के बीच मुलाकातों का दौर शुरू हुआ. फिर दोनों जयपुर में लंच करने के लिए बाहर जाने लगे. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के बारे में काफी कुछ जाना-पहचाना और फिर बात शादी तक आ पहुंची. टीना डाबी ने कहा था कि प्रदीप ने पहले मुझे प्रपोज किया था, हालांकि हम दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे. प्रदीप उनसे 13 साल बड़े हैं. उम्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि उम्र के आधार पर रिश्ते तय नहीं होते. आपसी समझ, प्यार और कंपैटिबिलिटी बेहद जरूरी है. 2022 में आईएएस टीना डाबी ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गंवाड़े से शादी कर ली.

आईएएस टीना डाबी साल 2015 बैच की आईएएस अफसर हैं। पिछले साल जुलाई में टीना डाबी को जैसलमेर की कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह राजस्थान सरकार के वित्त मंत्रालय में सुंयक्त सचिव के रूप में पदस्थ थीं। 2015 में डाबी यूपीएससी टॉप करने पहली दलित बनी थीं। टीना डाबी की सोशल मीडिया में भी अच्छी फैन फॉलोइंग है। अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। वह अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, टीना डाबी अपने बैच की टॉपर रही थीं।

टीना डाबी के पति प्रदीव गवांडे
टीना डाबी के पति प्रदीव गवांडे भी आईएएस हैं और महाराष्ट्र के लातूर जिले से हैं। प्रदीप गवांडे ने अपनी तैयारी दिल्ली में की थी। प्रदीप 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं और उनकी ऑल इंडिया रैंक 478 थी। प्रदीप गवांडे का नौ दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था। प्रदीप गवांडे ने औरंगाबाद से मेडिकल की पढ़ाई की, फिर कई अस्पतालों में बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं भी दीं हैं। आईएएस टीना डाबी ने कहा था कि प्रदीप भी मराठी फैमिली से हैं और मेरी मां भी मराठी फैमिली से हैं।

लड़के की जगह लड़की हो तो भी चलेगा
बीते दिनों जैसलमेर में पाक विस्थापित हिंदुओं के अतिक्रमण हटाने और उसके बाद टीना डाबी द्वारा उन्हें आशियाने के लिए जमीन आवंटित की गई थी। इसके बाद टीना जब विस्थापितों से मिलने गईं थीं तो वहां मौजूद एक वृद्ध महिला ने खुश होकर उन्हें पुत्र होने का आशीर्वाद दिया था। जिस पर मुस्कराते हुए टीना डाबी ने जवाब दिया था कि लड़के की जगह लड़की होगी तो भी चलेगा।