Screw in Love Story of IAS-IPS : आईएएस-आईएएस की प्रेम कहानी में ‘वो’ का तड़का!

IAS ने FIR दर्ज कराई कि तलाकशुदा महिला धमकाकर डेढ़ करोड़ मांग रही!

1158
Screw in Love Story of IAS-IPS

Screw in Love Story of IAS-IPS : आईएएस-आईएएस की प्रेम कहानी में ‘वो’ का तड़का!

Jaipur : कुछ दिन पहले तेलंगाना की महिला IPS पी मोनिका और छत्तीसगढ़ कैडर के IAS युवराज मरमट की दो हजार रूपए में हुई सादगी वाली शादी सुर्खियों में आई थी। अभी इस शादी की ख़बरें ख़त्म भी नहीं हुई थी कि ये जोड़ा फिर सुर्ख़ियों में आ गया। इसका कारण इनकी प्रेम कहानी नहीं, बल्कि इस कहानी में ‘वो’ का दखल है। IAS युवराज मरमट ने एक तलाकशुदा महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है कि वो उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देती है।

WhatsApp Image 2023 09 09 at 11.42.44

जयपुर के मुहाना पुलिस थाना प्रभारी दिलीप कुमार के मुताबिक, IAS युवराज मरमट ने अपनी FIR में बताया कि नई दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहने के दौरान उनकी उस महिला से मुलाकात हुई थी। दोनों में दोस्‍ती होने के बाद बातचीत हुआ करती थी। अब वह महिला उसे फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है। इसके साथ ही बदनाम करने के लिए भी धमका रही है।

Also Read: IPS Officers Transfer: झारखंड में 18 IPS अधिकारियों के तबादले, रांची, जमशेदपुर, धनबाद सहित कई जिलों में SP बदले गए 

रेप मामले में उलझाने की धमकी

युवराज मरमट ने उस महिला पर आरोप लगाया कि वह तलाकशुदा महिला (नाम नहीं बताया गया) उन पर शादी करने या डेढ़ करोड़ रुपए देने का दबाव बना रही है। इस तरह वो आईएएस को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है। मरमट ने एफआईआर में यह आरोप भी लगाया कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। दिन में 10-20 बार वो महिला कॉल करती है और धमकाती है, कि अगर उसने उसकी कॉल का जवाब नहीं दिया तो वह आत्महत्या कर लेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के परिवार पर भी आरोप लगाया गया कि महिला की वजह आईएएस युवराज मरमट मानसिक रूप से परेशान हैं। वे कहते हैं कि मैंने पूरे इलेक्ट्रॉनिक सबूत जांच के लिए पुलिस को दे दिए। आरोपी महिला बहुत चालाक है। वह उनके खिलाफ साजिश रच रही है। महिला का परिवार उसके बारे में सब जानता है, मगर वे भी साजिश का हिस्‍सा हो सकते हैं।

सिविल इंजीनियर से युवराज आईएएस बने

युवराज मरमट ने आईआईटी-बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद UPSC की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। वे पांच बार फेल हुए और UPSC 2021 में 458वीं रैंक हासिल कर छत्तीसगढ़ कैडर में आईएएस बने। उन्होंने पहले इंडियन ऑयल कंपनी और सीमा सड़क संगठन (BRO) के साथ भी काम किया।

IAS युवराज मरमट व IPS पी मोनिका की जोड़ी

आईएएस युवराज मरमट राजस्‍थान के गंगापुर शहर के रहने वाले हैं। साल 2022 बैच के छत्‍तीसगढ़ कैडर में आईएएस हैं। जबकि, पी मोनिका साल 2022 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस हैं। पिछले दिनों इस IAS-IPS की जोड़ी ने सादा तरीके से कोर्ट मैरिट की थी। शादी में महज 2000 रुपए खर्च किए। युवराज रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं।