SDM And CMO Transferred: लहार में नाटकीय घटनाक्रम के बाद SDM और CMO का तबादला

1482
2000 Batch Officer

SDM And CMO Transferred: लहार में नाटकीय घटनाक्रम के बाद SDM और CMO का तबादला

भिंड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड जिले के लहार में आज दिनभर चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद शाम होते-होते राज्य शासन ने लहार के SDM ज्वाइंट कलेक्टर राम अख्यतार प्रजापति को मंत्रालय भोपाल में अटैच कर दिया है। इसी प्रकार सीएमओ को ग्वालियर अटैच किया गया है।

भिंड जिले के लहार में बुधवार को दिनभर नाटकीय घटनाक्रम चलता रहा जिसमें एक व्यक्ति विशेष का घर नगरपालिका अमले द्वारा तोड़े जाने की कार्रवाई की गई। जिसके बचाव में भाजपा नेता रहे अमरीश शर्मा उर्फ गुड्डू आ गए। जिसके बाद लहार नगरपालिका सीएमओ से लोगों की झड़प हो गई। भाजपा नेता रहे अमरीश शर्मा  का आरोप है कि व्यापारी का घर तोड़ने की कार्रवाई लहार विधायक मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के इशारों पर की जा रही है। वहीं लोगों ने भी कहा कि सीएमओ द्वारा कहा गया है कि डॉक्टर साहब से मिल लो तो घर नहीं टूटेगा। लेकिन एकाएक सुबह सुबह मकान तोड़े जाने की कार्यवाही से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। जिसके बाद हुई आपसे बहस में एकपक्षीय कार्यवाही किये जाने की बात सामने आ रही है। जिसको लेकर भाजपा नेता सक्रिय हुए और फिर सीधे भोपाल से आदेश जारी हुए हैं।

WhatsApp Image 2023 04 19 at 10.06.23 PM

WhatsApp Image 2023 04 19 at 7.27.43 AM 3

घटनाक्रम के बाद ताबड़तोड़ आदेश भोपाल से जारी हुए पहले आदेश में नगर पालिका सीएमओ को ग्वालियर अटैच कर दिया गया, जबकि दूसरे आदेश में लहार एसडीएम आरके प्रजापति को भोपाल अटैच कर दिया गया है।

इस मामले में लहार विधायक नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह द्वारा भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है। पत्र के जरिए उन्होंने कहा है कि भाजपा नेता रहे अमरीश शर्मा नगरपालिका की कार्रवाई के दौरान अपने साथियों के साथ बंदूकों से लैस होकर पहुंचे और उन्होंने तहसीलदार की गाड़ी को तोड़ दिया एवं सीएमओ को पीटा। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।