MP में चलती जीप से गिरे SDM 

1797

MP में चलती जीप से गिरे SDM 

खरगोन: घर-घर तिरंगा यात्रा के दौरान खुली जीप पर सवार खरगोन जिले के कसरावद के एसडीएम चलती जीप से गिर पड़े। घटना के चलते अफरा तफरी का माहौल हो गया।

दरअसल, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में बुधवार शाम कसरावद में तिरंगा यात्रा और वाहन रैली निकाली जा रही थी। इस दौरान तमाम पुलिस कर्मी दुपहिया वाहन के साथ तिरंगा लिए कसरावद कस्बे में रैली निकाल रहे थे। हल्की बारिश के दौरान जोश खरोश के साथ रैली अपनी मंजिल तक पहुंच रही थी कि अचानक SDM जीप से नीचे सड़क पर गिर पड़े।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कसरावद के SDM सत्येंद्र बैरवा और एसडीओपी श्वेता शुक्ला एक खुली जीप में सवार थे। दोनों अधिकारी एक हाथ में तिरंगा और दूसरे हाथ को सीट से लगी ग्रिप होल्ड किए हुए थे।

इसी दौरान SDM बैरवा असंतुलित हुए और जीप से नीचे सड़क पर जा गिरे। अफरा तफरी का माहौल हो गया और तत्काल उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाया गया।

खुली जीप में SDM के साथ में खड़ी एसडीओपी श्वेता शुक्ला ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से हैंडल सपोर्ट स्लिपरी हो गया था, और अचानक ब्रेक लगने से SDM असंतुलित हो गए और नीचे जा गिरे । उन्होंने बताया कि उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

IMG 20250815 WA0157

SDM सत्येंद्र बैरवा ने बताया कि काफी देर से रैग्जीन की ग्रिप पकड़ी होने से मेरे हाथ की पकड़ कमजोर हो गई थी। जैसे ही ब्रेक लगा उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और वह सड़क पर गिर गए। उन्होंने बताया कि सर के पिछले हिस्से में एक्सटर्नल इंजरी हुई है लेकिन वह फिलहाल ठीक है।

रैली का शुभारंभ पुलिस थाना कसरावद से हुआ, जहाँ उपस्थित सभी ने अपने हाथों में लहराते हुए तिरंगों और गूंजते देशभक्ति के नारों से नगर कसरावद की गलियां गूंज उठीं। यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न चौक-चौराहों जय स्तम्भ, छोटा नाका, कुशवाह मोहल्ला, भवानी माता, पीपलगोन तिराहा, वस्त्रम चौराहे एवं बस स्टैण्ड पर जनसमूह का अभिवादन करते हुए आगे बढ़े और एकता, भाईचारे तथा राष्ट्रीय सम्मान का संदेश देते हुई अपने निर्धारित स्थल थाना कसरावद पर संपन्न हुई।

IMG 20250815 WA0158

कार्यक्रम में पुलिस थाना कसरावद के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन एवं समस्त स्टाफ, नगर रक्षा समिति के सदस्य, सामाजिक संगठन एवं गणमान्य नागरिक देशभक्ति के उत्साह के साथ शामिल हुए।