
केमिकल युक्त पानी पीने को मजबूर ग्रामीणों की गुहार पर SDM ने फर्टिलाइजर कंपनी को दिया नोटिस
बड़वानी : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल अनुविभाग में एक फर्टिलाइजर कंपनी के केमिकल वेस्ट डंप कर दिए जाने के चलते विषाक्त पेयजल आने की समस्या को लेकर नोटिस दिया गया है।
एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री के अपना केमिकल वेस्ट डंप कर देने के चलते ग्रामीणों के नलों से विषाक्त पानी आने की शिकायत पर एसडीएम ने फैक्ट्री को तत्काल केमिकल वेस्ट हटाने के निर्देश दिए हैं।
पानसेमल के एसडीएम रमेश सिसोदिया ने बताया कि ग्राम पंचायत बालझरी में स्थित सुमन फर्टिलाइजर को फाइनल नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में दिए नोटिस के बावजूद फर्टिलाइजर फैक्ट्री संचालक ने केमिकल वेस्ट नहीं हटाया। उसने अपनी दलील में कहा कि लगातार बारिश के चलते उसे केमिकल वेस्ट हटाने में दिक्कत आ रही थी।

एसडीएम ने बताया कि ग्राम पंचायत बालझिरी के सरपंच सचिव और ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि सुमन फर्टिलाइजर के अपना केमिकल वेस्ट डंप कर दिए जाने के चलते उनके पेयजल स्रोतों में केमिकल युक्त जहरीला पानी आ रहा है। इसके चलते उन्हें विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की पेयजल भी बहुत दूर से लाना पड़ रहा है।

एसडीएम ने बताया कि जांच में ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई। इसके अलावा पीएचई विभाग ने पेयजल के नमूने को जांच के लिए लेबोरेटरी में भेजा था, जहां केमिकल का स्तर अस्वीकार सीमा के अंतर्गत पाया गया। इसके बाद पीएचई विभाग ने उन पेयजल स्रोतों को बंद कर दिया था और वैकल्पिक व्यवस्था कर दी थी।

उन्होंने बताया कि कृषि विभाग ने भी पूर्व में खामियां पाए जाने पर फैक्ट्री को बंद करने के निर्देश दिए थे। लेकिन कुछ दिनों से फैक्ट्री फिर से संचालित होने लगी है।
ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि शिवनगर फलिया के पास सुमन फर्टिलाइजर खाद निर्माण की फैक्ट्री का केमिकल युक्त पदार्थ फैक्ट्री के अंदर और बाहर के गेट के पास पड़ा हुआ है। इसका रिसाव जमीन में होने से नाले के पास बहुत काला पानी जमा हुआ है, और लोगों के घरों तक भी ट्यूबवेल के माध्यम से विषैला पानी पहुंच रहा था।





