SDM Jyoti Maurya Suspend? पति से बेवफाई की सजा?

1802

SDM Jyoti Maurya Suspend? पति से बेवफाई की सजा?

SDM Jyoti Maurya: पति आलोक मौर्य द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद एसडीएम ज्योति मौर्य लगातार विवादों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर जहां देखें वहां सिर्फ ज्योति मौर्य की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर अब एक खबर भी तेजी से फैल रही है कि ज्योति मौर्य को सस्पेंड कर दिया गया है। तो कई जगह चल रही है कि ज्योति मौर्य को नौकरी से निकाल दिया गया है। तो चलिए जानते हैं कि क्या सच में एसडीएम ज्योति मौर्य को निलंबित कर दिया गया है? बता दें कि एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) पर पति आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी पर धोखा और बेवफाई का आरोप लगाया है। पति आलोक मौर्य के मुताबिक उन्होंने पत्नी को पीसीएस की तैयारी कराने के लिए प्रयागराज भेजा। जहां उन्होंने अच्छी तैयारी की इसके बाद उनका पीसीएस पास कर ली और 16 वीं रैंक भी पाईं। ज्योति मौर्य का महिलाओं में तीसरा रैंक था।आलोक मौर्य मीडिया के सामने आकर दावा किया है कि उसकी पत्नी का होमगार्ड में गाजियाबाद जिला कमांडेंट मनीष दुबे (Manish dube) के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है।

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के राजनीति में आने की अटकलें ,कमलनाथ से की मुलाकात 

वायरल खबर के अनुसार, सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ज्योति मौर्य का कई वीडियो सामने आ रहे हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि एसडीएम ज्योति मौर्य को योगी सरकार ने पद से हटा दिया है। लेकिन ये खबर पूरी तरह से अफवाह है। ज्योति मौर्य के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। फिलहाल मामले में जांच चल रही है और पीसीएस ज्योति मौर्य ने हाल में पति के आरोपों पर जवाब भी दे दिया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति पर रिश्ते में धोखा देने का आरोप लगाया है। पति आलोक का आरोप है कि शादी के बाद उसने ज्योति को पढ़ाने में काफी पैसा खर्च किया। जब ज्योति यूपीपीएससी में चयनित होकर अधिकारी बन गई तो उसने धोखा दे दिया।

कहां से शुरु हुआ विवाद

यूपी के प्रयागराज में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर आलोक मौर्य कार्यरत हैं। आलोक मौर्य की पत्नी ज्योति मौर्य वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं। जानकारी के अनुसार साल 2010 में उसकी शादी वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्या के साथ से हुई थी। साल 2015 में ज्योति मौर्या ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था।

SDM ज्योति मौर्य केस जैसा एक और मामला, लेकिन इस बार पति निकला बेवफा, अफसर बनते ही कर ली दूसरी महिला से शादी

पति आलोक मौर्या का आरोप है कि साल 2020 में उसकी पत्नी होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के संपर्क में आई और फिर मुझसे दूर होती चली गई। आलोक मौर्या ने आरोप लगाया कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या का प्रेमी मनीष दुबे गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है। आलोक मौर्या के अनुसार, मनीष दुबे के साथ उसकी पत्नी ज्योति मौर्य का अवैध रिश्ता है।

पति की डायरी में कई राज

मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मीडिया को भेजे गए वीडियो बयान में बताया कि महिला अफसर के पति आलोक मौर्य की ओर से उपलब्ध कराए गए डायरी के कागजों के आधार पर मामला सीधे तौर पर वसूली का लग रहा था। उन्होंने 21 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसकी शिकायत भेजी थी। अब तक इस मामले में कोई जांच नहीं हुई है। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री को दोबारा शिकायत भेजी है। अगर सात दिनों में पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य की भूमिका को लेकर जांच नहीं की जाती है तो आजाद अधिकार सेना इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से करेगी।