SDM & RI Missing : लापता SDM और RI के पोस्टर लगे, पता बताने वाले को ईनाम की घोषणा!

देपालपुर तहसील के गेट पर नाराज किसानों ने पोस्टर लगाए!

285

SDM & RI Missing : लापता SDM और RI के पोस्टर लगे, पता बताने वाले को ईनाम की घोषणा!

Indore : देपालपुर तहसील के अफसरों के कामकाज से परेशान किसानों ने SDM और RI के लापता होने के तहसील गेट पर पोस्टर लगा दिए । इस पोस्टर की हर तरफ चर्चा है। सोशल मीडिया पर भी ये खबर वायरल हो रही है।

नाराज किसानों ने तहसील ऑफिस के गेट पर पोस्टर लगाया। इस पोस्टर में SDM और राजस्व अधिकारी (RI) के लापता होने का जिक्र किया गया। पोस्टर पर लिखा है कि सूचना देने वाले को 1100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इंदौर की देपालपुर तहसील में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारियों के रवैये से किसान परेशान हो गए। एक किसान ने परेशान होकर कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी चर्चा जिलेभर में हो रही है। देपालपुर तहसील ऑफिस के SDM रवि वर्मा और राजस्व अधिकारी (RI) नरेश विवलेकर के नाम का पोस्टर ऑफिस के बाहर लगा है। पोस्टर में ‘लापता एसडीएम रवि वर्मा और आरआई नरेश विवलेकर लिखा है’। इनकी सूचना देने वाले को 1100 रुपये पुरस्कार देने की बात लिखी गई है। पोस्टर पर किसान ने अपने नाम का जिक्र नहीं किया।

सोशल मीडिया पर वायरल

SDM ऑफिस के बाहर लगा ये पोस्टर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस किसान ने SDM ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाया, उसने कई गंभीर आरोप भी लगाए। लोग उत्सुकतावश पोस्टर्स को पढ़ रहे हैं। एसडीएम और आरआई के खिलाफ चस्पा पोस्टर्स से प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे।