SDM Sent to Jail : झाबुआ के SDM को पाक्सो कोर्ट ने जेल भेजा!

जमानत याचिका पर अदालत कल सुनवाई करेगा!

4303

SDM Sent to Jail : झाबुआ के SDM को पाक्सो कोर्ट ने जेल भेजा!

Jhabua : आदिवासी छात्रावास में निरीक्षण के दौरान नाबालिग बालिकाओं से छेड़छाड़, बेडटच और अनर्गल बात करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए झाबुआ के एसडीएम सुनील कुमार झा को पास्को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए। झा ने अपनी जमानत की याचिका भी लगाई थी, कि जिस पर कल सुनवाई होगी। आज सुनील कुमार झा को गिरफ्तार करके जब पास्को कोर्ट की विशेष अदालत में न्यायाधीश आरके शर्मा के सामने पेश किया गया तो वहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए।

ये घटना 9 जुलाई की है जब अचानक निरीक्षण करने SDM कन्या छात्रावास पहुंचे थे। वहां उन पर निरीक्षण के दौरान तीन बालिकाओं के साथ बेडटच का आरोप लगाया गया! उन्होंने कुछ लड़कियों के साथ अनर्गल बातचीत की और उन्हें गलत नीयत से छुआ। उन पर दर्ज FIR में  एक्ट पाक्सो  की धाराएं लगाई गई है।

 

SDM की इस हरकत की जानकारी मिलने पर कन्या छात्रावास की अधीक्षिका ने कलेक्टर को शिकायत की। कलेक्टर ने मामला जानने के बाद अपना प्रतिवेदन संभाग आयुक्त को भेजा और इसके बाद कमिश्नर इंदौर ने उन्हें निलंबित कर दिया। सोमवार की रात 3 बजे झाबुआ थाने में अधीक्षिका ने मामला दर्ज कराया। आज सुबह SDM सुनील कुमार झा को पुलिस ने गिरफ्तार करके पाक्सो  कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए।