

SDM & Tehsildar Were Changed : इंदौर के कई एसडीएम और तहसीलदार बदले गए!
Indore : कलेक्टर आशीष सिंह ने स्थानीय प्रशासनिक कार्यों में सुधार लाने के प्रयास में एसडीएम और तहसीलदारों के बीच क्षेत्रीय जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। इस कदम का उद्देश्य लोगों को अधिक सुविधाजनक सेवा प्रदान करना है। जारी आदेश के अनुसार, जूनी इंदौर के एसडीएम प्रदीप सोनी को नई नियुक्ति मिली, जबकि घनश्याम धनगर को सांवेर क्षेत्र का एसडीएम बनाया गया है।
जिले की सबसे बड़ी तहसील मल्हारगंज के एसडीएम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। निधि वर्मा अपनी पूर्व तैनाती पर बनी रहेंगी। इसके अलावा, ओम नारायण सिंह को कनाड़िया, राकेश परमार को डॉ अंबेडकर नगर, और नीरज खरे को खुड़ैल क्षेत्र का अनुविभागीय अधिकारी बनाया गया है।
तहसीलदार भी बदले गए
तहसीलदारों के पद पर भी अदला-बदली की गई। जिसमें नारायण नांदेड़ा को मल्हारगंज का नया तहसीलदार नियुक्त किया गया। तहसीलदार शैवाल सिंह को जूनी इंदौर का तहसीलदार बना दिया गया है। अन्य तहसीलदारों में योगेश मेश्राम को हातोद, लोकेश आहूजा को देपालपुर, बलवीर सिंह राजपूत को भीचौली हप्सी,शेखर चौधरी को कनाड़िया और अंकित वाजपेई को खुड़ैल का तहसीलदार नियुक्त किया गया है।