SDM किसान से बोले, तुम एक गाली दोगे तो मैं 25 गाली दुंगा, DM ने दिए जांच के आदेश!

रेलवे ने जमीन अधिग्रहित की, किसान ने बाजार मूल्य से रुपए मांगे तो हुई गाली-गलौज!

1030

SDM किसान से बोले, तुम एक गाली दोगे तो मैं 25 गाली दुंगा, DM ने दिए जांच के आदेश!

Ratlam : रतलाम नीमच के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा हैं, इसके साथ ही ग्राम चोरासी बडायला में स्टेशन के पास गुड्स यार्ड बन रहा हैं, रेलवे में कुल 27 किसानों की 3.408 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की हैं, 7 लाख रुपए प्रति बीघा के मान से मुआवजा दिया जा रहा लेकिन किसान 15-20 लाख वाले बाजार मूल्य से पैसा मांग रहे, यह नहीं मिलने पर किसानों ने रेलवे का काम रोक दिया तो रेलवे अफसरों के कहने पर एसडीएम गांव पहुंचे। यहां एसडीएम और किसानों के बीच गाली-गलौच हो गई, यह घटनाक्रम सोमवार का हैं लेकिन वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ, इसमें एसडीएम किसान से कह रहें हैं कि तुम एक दोगे तुम्हें 25 गाली दूंगा, मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।

IMG 20240207 WA0010

एसडीएम अनिल भाना की जिस किसान से बहस हुई उसका नाम पन्नालाल धाकड़ हैं, किसान पन्नालाल धाकड़ का कहना हैं कि मेरी पौन बीघा भूमि रेलवे ने अधिग्रहित की हैं, रेलवे सिर्फ 7 लाख रुपए के हिसाब से मुआवजा दे रहें हैं जबकि बाजार मूल्य 15 से 20 लाख रूपए बिघा हैं ऊपर से मकान, पेड़, ट्यूबवेल का मुआवजा भी नहीं दे रहे हैं। इसलिए गांव के किसी भी किसान में सहमति नहीं दी और आपत्ति ले रखी हैं।

 

रेलवे अधिकारियों के साथ एसडीएम भाना गांव पहुंचे थे वह किसानों से बोले कि लाओ तुम्हारी डायरी व बैंक खाता नंबर दो, तुम्हारे खाते में मुआवजा राशि डलवा देते हैं और तुम जमीन छोड़ दो ताकि रेलवे अपना काम करें, किसान ने कहा था कि इतने कम दाम में जमीन नहीं देंगे वैसे भी जमीन रेलवे ले रही हैं तो आपको क्या आपत्ति हैं हम तो रेलवे से मुआवजा मांग रहें हैं लेकिन एसडीएम नाराज हो गए फिर हमने कहा ऐसा हैं तो हम यहां लेट जाते हैं और आप हमारे ऊपर रोलर चलवा दो तो मुआवजा नहीं देना पड़ेगा, इतने में एसडीएम ने गाली-गलौज देना शुरू कर दी हमने कोई गाली नहीं दी हैं बुधवार को कलेक्टर से शिकायत करेंगे!