SDM’s Warning to Miscreants : ‘किसी ने रामनवमी पर माहौल खराब किया, तो खैर नहीं, वे दोबारा सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे!’

चेतावनी देते हुए बड़वानी के एसडीएम आशीष कुमार ने कहा 'जो माहौल खराब करेगा उसके साथ सख्ती!

345

SDM’s Warning to Miscreants : ‘किसी ने रामनवमी पर माहौल खराब किया, तो खैर नहीं, वे दोबारा सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे!’

 

Badwani : रविवार को देशभर में रामनवमी मनाई जाएगी। संसद से वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कुछ मुस्लिम संगठनों ने देशव्यापी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ऐसे में जिलों में पुलिस और प्रशासन पहले से मुस्तैद है। ऐसे माहौल में बड़वानी जिले के एसडीएम आशीष कुमार ने माहौल बिगाड़ने वालों को सख्त अंदाज में चेतावनी दी। अपने चेतावनी भरे अंदाज में वे इतना बह गए कि धमकी की भाषा बोलने लगे।

बड़वानी जिले के सेंधवा शहर थाने में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें एसडीएम आशीष कुमार ने माहौल बिगाड़ने वालों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश की, तो सीआरपी और आईपीसी तो बहुत सामान्य बात है, राज्य सुरक्षा कानून, रासुका (एनएसए) जो लगाना होगा लगाएंगे। ऐसा करने वाले उपद्रवी दोबारा सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे।

एसडीएम आशीष कुमार ने कहा कि एसडीएम होने के नाते कानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। यहां तो बहुत प्यार से बात हो रही है, लेकिन एक बार फिर से बोल दूं कि मेरा फोकस कानून व्यवस्था को लेकर है। उन्होंने अशांति फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह की कोई घटना पता लगती है या कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो मैं किसी खास समुदाय के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए बोल रहा हूं, जिसके द्वारा भी ऐसा करने की सूचना मिलेगी तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। जो माहौल खराब करेगा उसे सख्त सजा मिलेगी। इस बैठक में बड़वानी पुलिस अधीक्षक, सेंधवा एसडीएम, सेंधवा थाना प्रभारी सहित पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी और शहर के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

इतने सख्त क्यों हुए एसडीएम

सेंधवा वह जगह है, जहां 2022 में रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव की घटना के बाद विवाद हुआ था। प्रशासन ने दंगाइयों के मकान तोड़े थे। तब से स्थानीय प्रशासन रामनवमी के जुलूस को लेकर काफी संवेदनशील है और इस वजह से रामनवमी से एक दिन पहले सेंधवा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।