SDO PWD ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए

1206

सागर: सागर लोकायुक्त ने आज लोक निर्माण विभाग के एसडीओ (PIU) मुलायम प्रसाद अहिरवार को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलेश दीक्षित नामक ठेकेदार से एसडीओ ने इनडोर स्टेडियम खुरई और माल थान के रनिंग बिलों के भुगतान करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी।

लोकायुक्त में इसकी शिकायत करने पर ट्रैप की योजना बनाकर आज उन्हें उनके कार्यालय परिसर से ही रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त की टीम में DSP राजेश खेड़े सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।