Search for 31 Kidnapped Girls : मनावर क्षेत्र से अपह्रत 31 बालिकाओं को खोज निकाला, पुलिस को बड़ी सफलता!

443

Search for 31 Kidnapped Girls : मनावर क्षेत्र से अपह्रत 31 बालिकाओं को खोज निकाला, पुलिस को बड़ी सफलता!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : पिछले दो माह में मनावर पुलिस ने कुल 20 प्रकरणों में अपह्रत की गई 21 बालिकाओं को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया गया। इसमें ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत 10 प्रकरणों में 10 अपह्रत बालिकाओं को खोज निकाला।

WhatsApp Image 2025 03 01 at 17.13.44

यह जानकारी देते हुए एसडीओपी अनु बेनीवाल (आईपीएस) ने बताया कि 1 जनवरी से 25 फरवरी 2025 तक पुलिस ने बालिकाओं के अलावा जो 6 आरोपी फरार थे, जिन पर 21 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। ऐसे आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। एसडीओपी बेनीवाल‌ ने बताया कि तीन हजार रुपए घोषित इनाम वाला ग्राम देदला का सुनिल चर्मकार, ग्राम बियाबानी का मिथुन सुखलाल, ग्राम राजूखेड़ी का फतेसिंह पिता झामरिया दोनों पर भी तीन-तीन हजार रुपए का इनाम घोषित था, टांडा थाने के ग्राम सिंगाचोरी का कुरखा उर्फ समरसिंह पलासिया पर पांच तथा दो हजार का इनाम था। इसी प्रकार बाकानेर के गुरजीत सिकलीगर पर भी पांच हजार का ईनाम घोषित था।

एसडीओपी ने बताया कि अपराध करने के बाद ये सभी फरार थे, लेकिन पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद इन्हें ढूंढ निकाला और गिरफ्तार किया है। जानकारी देने में एसडीओपी के साथ मनावर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान भी उपस्थित थे।