Search for Iti Tiwari : भूपेंद्र को इति ने बहुत परेशान किया, अब उसे तलाशने पुलिस मुंबई रवाना! 

15 दिन भी पहले कर चुका था खुदकुशी का प्रयास, घर वालों ने बचाया!

556

Search for Iti Tiwari : भूपेंद्र को इति ने बहुत परेशान किया, अब उसे तलाशने पुलिस मुंबई रवाना! 

 

Indore : अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने भूपेंद्र रघुवंशी की आत्महत्या मामले में इति तिवारी को चिह्नित कर लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट को आधार बनाकर ही कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है। फिलहाल युवती के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है सुसाइड नोट में जितने भी नाम है उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की एक टीम युवती की तलाश के लिए मुंबई रवाना हो गई है।

बताते हैं कि भूपेन्द्र रघुवंशी अपनी कथित प्रेमिका इति से इतना परेशान हो गया था कि उसने 15 दिन पहले भी खुदकुशी की कोशिश की थी। आत्महत्या की नीयत से उसने जहर खाया था, लेकिन परिवार के सदस्य तत्काल अस्पताल ले गए तो जान बच गई। इसके बाद से परिवार को यह अंदेशा सता रहा था कि भूपेन्द्र दोबारा ऐसा कदम न उठा ले। वे हर समय भूपेन्द्र पर नजर रखते हैं, लेकिन सोमवार रात 3 बजे वह उठा और जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

मामले में अन्नपूर्णा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बुधवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस के समक्ष अभी परिजनों के बयान नहीं हुए, लेकिन भूपेंद्र के नौकर, ड्रायवरों से पूछताछ में पता चला है कि भूपेंद्र ब्लैकमेल करने वाली इति तिवारी के कारण मानसिक तनाव में था। वह ज्यादातर समय एकांत में रहता था।

हर सप्ताह इंदौर आती थी इति 

प्रेमिका इति तिवारी से भूपेंद्र की दो साल पहले उसके ही पब में मुलाकात हुई थी। वह अपनी बहन और दोस्तों के साथ पार्टी में आई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। इति का एक घर महालक्ष्मी नगर में है। उसकी जॉब मुंबई में लगी, लेकिन वह हर सप्ताह इंदौर आती थी। वह हमेशा भूपेंद्र पर नजर रखती थी। लगातार विवाद करने, रेप का केस दर्ज कराने की धमकियों के कारण भूपेंद्र इतना तनाव में रहने लगा था कि वह इति का सामना करने से डरता था। वह धमकियां देने के लिए वाट्सअप कॉल करती थी। पुलिस अब भूपेंद्र को मोबाइल के डेटा की जांच करेगी, ताकि इति के खिलाफ सबूत एकत्र हो सके।

भूपेंद्र की पत्नी को भी सब पता 

इति की हरकतों का पता भूपेंद्र की पत्नी को भी था। पुलिस पत्नी के भी बयान लेगी। यदि पर्याप्त सबूत मिले, तो पुलिस इति के खिलाफ आत्महत्या का केस भी दर्ज कर सकती है। बता दें कि इंदौर में पब संचालक भूपेंद्र ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके पास से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

महालक्ष्मी नगर पहुंची पुलिस

उधर, भूपेन्द्र की खुदकुशी मामले में पुलिस की टीम महालक्ष्मी नगर स्थित इति की बहन के घर पहुंची थी, लेकिन वहां ताला लगा होने से उलटे पैर लौट आई। आसपास के रहवासियों ने बताया कि कई बार इति के साथ यहां भूपेन्द्र भी आता था। इति की बहनों को भी भूपेन्द्र की जानकारी थी।