Searching of PFI Helpers : पीएफआई के मददगारों की तलाश, जांच एजेंसियां सक्रिय 

शहर में पीएफआई के 85 सक्रिय सदस्य, अभी डाटा नहीं मिला  

450

Searching of PFI Helpers : पीएफआई के मददगारों की तलाश, जांच एजेंसियां सक्रिय 

Indore : पीएफआई के इंदौर स्थित कार्यालय पर दबिश देकर तीन सदस्यों को एनआईए ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है और पीएफआई से जुड़े लोगों की मदद करने वालों की धरपकड़ की। जांच एजेंसियां इस मामले में आगे पड़ताल कर रही है।

सिमी संगठन पर प्रतिबंध लगने के बाद इंदौर में कई सिमी सदस्यों के नाम उजागर हुए थे। वहीं मालवा निमाड़ में भी सिमी के सदस्य सक्रिय हुए थे। इसके साथ ही जांच पड़ताल में सिमी के कई मददगारों के नाम भी सामने आए थे। पीएफआई के ठिकानों पर दबिश के बाद इन मददगारों के नाम भी जुटाए जा रहे हैं। पता लगाया जा रहा है कि ये फिलहाल कहां हैं और पीएफआई को मदद कर रहे थे या नहीं!

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले एनआईए ने इंदौर से अब्दुल करीम बेकरी, मोहम्मद जावेद बेलिम और अब्दुल खालिद को गिरफ्तार किया था। ये पीएफआई के सक्रिय सदस्य हैं। सूत्रों का कहना है कि शहर में पीएफआई के 85 सदस्य सक्रिय हैं। इनसे सैकड़ों लोग और भी जुड़े हैं। पर उनका कोई डाटा फिलहाल नहीं मिल पाया है। इस बिन्दु पर भी जांच एजेंसिंयां पड़ताल कर रही हैं।

चूड़ीवाला पिटाई कांड 

पिछले वर्ष जब बाणगंगा इलाके में एक चूड़ी वाला के साथ मारपीट की घटना हुई थी, तो कोतवाली थाने का घेराव किया गया था। बताया जाता है कि इसमें भी पीएफआई के सदस्य भीड़ एकत्र कर रहे थे। इस घेराव में एसडीपीआई नेता मुमताज कुरैशी, अब्दुल रऊफ बेलिम और जैद पठान का नाम सामने आया था। यह भी पता चला कि एनआईए द्वारा पकड़े गए अब्दुल खालिद का भाई मोहम्मद मेहमूद गायब हो गया है। उसकी भी तलाश की जा रही है।

पुलिस अलर्ट मोड

पीएफआई पर एनआईए के छापे के बाद शहर में पुलिस अलर्ट मोड पर है। छापों के विरोध में मुस्लिम इलाकों में कोई विरोध नहीं हो और त्योहारों के दौरान शांति कायम रही इसके लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश बाद शहर के कुछ इलाकों में विशेष निगाह रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि विघ्नसंतोषी तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस की टीमें विशेष गश्त कर रही है हिस्ट्रीशीटर और गुंडे बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। गुंडे-बदमाशों के ठिकानों पर भी लगातार छापे मारे जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि शहर में गड़बड़ी करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।