Seat Distribution in UP : समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के लिए 11 सीटें छोड़ी, शर्तों के मुताबिक समझौता!

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर सीटें देने की घोषणा की!

534

Seat Distribution in UP : समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के लिए 11 सीटें छोड़ी, शर्तों के मुताबिक समझौता!

 

Nai Delhi : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर सबकुछ तय हो गया। अखिलेश यादव ने इसका ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके दिया।

उन्होंने X पर लिखा कि ‘कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है। ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।’

उत्तर प्रदेश में फिलहाल कांग्रेस के पास सिर्फ एक लोकसभा सीट है। इस सीट से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सांसद हैं।

गठबंधन के नियम के तहत फैसला

INDIA गठबंधन में शामिल दलों ने कुछ महीने पहले ही ये फैसला किया था कि वह अलग-अलग राज्यों में जिन सीट पर जो पार्टी ज्यादा मजबूत है उस सीट से उसी पार्टी के उम्मीदवार को उतारा जाएगा। साथ ही उस सीट से विपक्षी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारेगा। इसी नियम के तहत अब यूपी में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 11 सीटें देने का फैसला किया है।

INDIA में मतभेद भी कम नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के महागठबंधन का साथ छोड़कर NDA में शामिल होने की अटकलों की वजह से INDIA गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है। बीते दिनों कांग्रेस और टीएमसी के बीच भी सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद की बात सामने आई थी। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भी लोकसभा चुनाव में अकेले ही सभी सीटों पर लड़ने के फैसला किया है।