SEBI New Chairmen : एक महिला संभालेगी SEBI की जिम्मेदारी

IIM से MBA करने वाली माधबी पुरी बुच ने ICICI बैंक से करियर शुरु किया

1120

SEBI New Chairmen : एक महिला संभालेगी SEBI की जिम्मेदारी

Mumbai : माधबी पुरी बुच SEBI की नई चेयरमैन होंगी, वे अजय त्यागी का स्थान लेंगी। माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) अप्रैल 2017 से अक्तूबर 2018 तक SEBI की पूर्णकालिक सदस्य रह चुकी हैं। उन्हें अगले तीन सालों के लिए सेबी का चेयरमैन बनाया गया है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का करीब 63,000 करोड़ का IPO मार्च में लॉन्च होने वाला है। इससे पहले ही बाजार नियामक SEBI में बड़ा बदलाव देखने को मिला। SEBI के चेयरमैन पद की इस दौड़ में IFSCA के चेयरमैन इंजेटी श्रीनिवास और पूर्व वित्त सचिव देवाशीष पांडा समेत कई नाम शामिल थे।

हिमाचल कैडर के 1984 बैच के IAS अधिकारी अजय त्यागी को एक मार्च, 2017 को तीन साल के लिए सेबी का चेयरमैन बनाया गया था। इसके बाद उनके कार्यकाल में विस्तार किया जाता रहा। सोमवार को उनका कार्यकाल समाप्त होने के दौरान ही SEBI की नई चैयरमेन का नाम सामने आया।

WhatsApp Image 2022 02 28 at 9.21.06 PM

IIM से MBA की डिग्री लेने वाली माधबी पुरी बुच ने ICICI बैंक से अपने करियर की शुरुआत की थी। वे फरवरी 2009 से मई 2011 तक आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदस्थ रहीं। इसके बाद उन्होंने ICICI Bank लिमिटेड के बोर्ड में कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम किया। SEBI में शामिल होने से पहले उन्होंने चीन के शंघाई में न्यू डेवलपमेंट बैंक (New Development Bank Shanghai) के सलाहकार के रूप में कार्य किया।

इसके अलावा वह निजी इक्विटी फर्म ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल (Greater Pacific Capital) के सिंगापुर कार्यालय की प्रमुख रह चुकी हैं।    वित्त मंत्रालय ने बीते साल अक्तूबर में SEBI के चेयरमैन के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। आवेदन की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई थी। रेगुलेटर्स की नियुक्ति की प्रक्रिया के मुताबिक, आवेदकों को फाइनेंशियल सेक्टर रेगुलेटरी अपॉइंटमेंट सर्च कमेटी (Regulatory Appointments Search Committee) द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाता है, जिसकी अगुवाई वित्त सचिव करते हैं।