Second List of MP Congress Candidates Today : MP के लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज!
New Delhi : मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। शेष बचे 18 उम्मीदवारों के नाम भी तय कर लिए जाने की जानकारी है। उम्मीद की जा रही है कि आज कांग्रेस बचे 18 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद मध्य प्रदेश की बची सभी 18 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की केंन्द्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों का चयन कर लिया है अंतिम मुहर लगना बाकी है।
लोकसभा चुनावों के लिए मध्य प्रदेश बीजेपी ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटें पर अपने सभी उम्मीदवार उतार दिए। जबकि, कांग्रेस ने अभी तक 10 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्रदेश की बची हुई 18 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम फैसला मंगलवार को होने वाली सीईसी बैठक में लेंगे। स्क्रीनिंग कमेटी उम्मीदवारों के नाम चुनाव समिति को सौंप चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार 18 सीटों में से 3 या 4 सीटों पर पार्टी महिला उम्मीदवारों को टिकट दे सकती है। पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवार घोषित किए थे, उसमे एक भी महिला को टिकट नहीं दिया। संभावना है कि कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में महिलाओं को टिकट दिया जा सकता है।
*संभावित उम्मीदवार*
● सागर से श्वेता अखिलेश केसरवानी
● दमोह से जय ठाकुर
● राजगढ़ से रामचंद्र दांगी
● झाबुआ-रतलाम से कांतिलाल भूरिया
● भोपाल से जीपी माली या पीसी शर्मा
● ग्वालियर से प्रवीण पाठक
रीवा से नीलम मिश्रा
● बालाघाट से हिना कांवरे
● इंदौर से जीतू पटवारी या अक्षय कांति बम
● गुना से जयवर्धन सिंह
● विदिशा से देवेंद्र पटेल
● उज्जैन से महेश परमार
● शहडोल से फुंदेलाल सिंह मार्को
● खंडवा से अरूण यादव
● जबलपुर से घनघोरिया
● होशंगाबाद से संजय शर्मा
● मंदसौर से दिलीप गुर्जर
ये हैं वे संभावित नेता जिन्हें कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है।