Second Phase of Elections: 88 लोकसभा सीटों पर 61.40 प्रतिशत मतदान की खबर
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत देश के 13 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के 88 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को 61.40 प्रतिशत मतदान हुआ.
आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा त्रिपुरा में 78.00 प्रतिशत और सबसे कम उत्तर प्रदेश में 53.20 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
वहीं मणिपुर में 77.20 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 72.50 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 71.80 प्रतिशत, असम में 70.7, जम्मू और कश्मीर में 67.40, केरल में 65.00, कर्नाटक में 64.60, राजस्थान में 60.50, मध्य प्रदेश में 55.50, महाराष्ट्र में 53.70 और बिहार में 54.20 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया है.