Secret Marriage of IAS Riya : IAS टीना डाबी की बहन IAS रिया ने गुपचुप शादी की!

रिया और उसके पति दोनों 2021 बैच के अधिकारी! 

1149

Secret Marriage of IAS Riya : IAS टीना डाबी की बहन IAS रिया ने गुपचुप शादी की!

 

Jaipur : अपनी दूसरी शादी से चर्चित हुई राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी टीना डाबी की छोटी बहन IAS अधिकारी रिया डाबी ने भी शादी कर ली। हाल ही में रिया डाबी की उनके आईपीएस पति के साथ फोटो सामने आई। जानकारी के मुताबिक, रिया डाबी ने इसी साल अप्रैल में शादी कर ली थी। उनके पति IPS अधिकारी हैं। रिया और उनके पति दोनों 2021 बैच के ऑफिसर हैं।

WhatsApp Image 2023 06 19 at 7.44.13 PM

आईएएस रिया डाबी ने महाराष्ट्र कैडर के IPS मनीष कुमार से शादी की। शादी के बाद IPS मनीष कुमार का कैडर राजस्थान हो गया। दोनों इसी साल अप्रैल महीने में विवाह के बंधन में बंधकर एक-दूजे के हो गए। जानकारी के मुताबिक दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। रिया डाबी जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी की बहन हैं। IAS रिया डाबी फिलहाल अलवर में तैनात हैं।

अब होगा वैवाहिक कार्यक्रम
इसी के साथ एक जानकारी और सामने आ रही है कि शादी के समय वक्त कम होने की वजह से कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किया गया। आने वाले दिनों में अब बड़ा कार्यक्रम अब होगा, जिसमें रिश्तेदार, दोस्तों के अलावा कई बड़े अधिकारी शामिल हो सकते हैं।

IAS टीना और प्रदीप ने की थी 2022 में शादी
आईएएस रिया डाबी की बहन टीना डाबी और उनके जीजाजी IAS प्रदीप गावंडे ने भी पिछले साल अप्रैल में शादी की थी। आईएएस टीना की दूसरी शादी थी। IAS प्रदीप गावंडे उम्र में अपनी पत्नी से 13 साल बड़े हैं। इस बात को लेकर टीना डाबी ने कहा था कि रिश्ते और प्यार में उम्र नहीं देखी जाती। बल्कि, एक-दूसरे को समझना और विश्वास जरूरी है।