Secretary Empanelment: केंद्र में 21 IAS अधिकारी सेक्रेटरी पद पर एमपैनल्ड! MP से एक IAS शामिल!

5229
IAS Transfer & Additional Charge

Secretary Empanelment: केंद्र में 21 IAS अधिकारी सेक्रेटरी पद पर एमपैनल्ड! MP से एक IAS शामिल!

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1993 बैच के 21 IAS अधिकारियों को सेक्रेटरी और सेक्रेट्री लेवल पद पर एमपैनल्ड किया है। इनमें मध्य प्रदेश कैडर की एक IAS अधिकारी दीप्ति गौड़ मुखर्जी भी शामिल हैं।

पूरी सूची इस प्रकार है:

सेक्रेट्री

संदीप पोंड्रिक,अमित अग्रवाल, कमलेश कुमार पंत, दीप्ति उमाशंकर, वी उमाशंकर, संजीव कुमार, दीप्ति गौड़ मुखर्जी,अमरदीप सिंह भाटिया,अशोक कुमार कालूराम मीणा, निकुंज बिहारी ढाल,तन्मय कुमार,धीरज कुमार, सुनील पालीवाल,नागार्जु मददीराला, पुण्य सलिला श्रीवास्तव, विक्रम देवदत्त और प्रभात कुमार मिश्रा।

सेक्रेटरी इक्विवेलेंट

संजय सेठी (1992), नीरज शेखर, कपूर सुकृति लिखी और सुरेंद्र कुमार बागडे।