
Secretary Suspended : लोक सेवा प्रकरण समयावधि में नहीं निपटाने पर सचिव निलंबित!
Ratlam : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जावरा से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के तहत योजना एवं सांख्यिकी विभाग की सेवा 18.7 विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र हेतु ग्राम पंचायत गुर्जरबर्डिया तहसील जावरा में आवेदकों द्वारा आवेदन किए गए थे। किन्तु पदाभिहित अधिकारी ग्राम पंचायत गुर्जरबर्डिया सचिव दशरथ सिंह द्वारा समय सीमा पर निराकरण नहीं किए गए थे।
इसलिए पदीय दायित्वों का सम्यक् रूप से निर्वहन नहीं करने, कार्य के प्रति लापरवाही बरती जाकर वर्णित आवेदनों का समयसीमा में निराकरण नहीं किए जाने के कारण दशरथ सिंह सचिव ग्राम पंचायत गुर्जरबर्डिया जनपद पंचायत जावरा को मप्र. पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के नियम 4 (1) (क) के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया तथा इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत जावरा नियत किया गया हैं। निलंबन अवधि के दौरान सचिव दशरथ सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी!





