Secure iPhone Also Hacked : ऑनलाइन ठगी करने वाले सुरक्षित आईफोन भी हैक करने लगे!  

ठगों ने कई लोगों के खाते से रुपए उड़ाए, क्राइम ब्रांच को मिली चार शिकायत!

286
Secure iPhone Also Hacked

Secure iPhone Also Hacked : ऑनलाइन ठगी करने वाले सुरक्षित आईफोन भी हैक करने लगे!  

Indore : पिछले कुछ दिनों से शहर में डिजिटली अरेस्ट के साथ साइबर ठगी के मामलों में तेजी आई है। ठग लोगों को झांसे में लेकर रोजाना हजारों-लाखों रुपए खातों से निकाल रहे हैं। क्राइम ब्रांच को चार शिकायतें मिली। इसमें एक शिकायत आईफोन हैक करने की थी।

ठगों ने फोन हैक कर बैंक खातों से रुपए निकालना शुरू कर दिया है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीके रोजाना देखने को मिल रहे हैं। अब तो आई फोन भी हैक हो रहे हैं। ठगोरे ने ईमेल के जरिए आई फोन पर इंडिया पोस्ट के नाम से मैसेज भेजकर लोगों से ठगी को अंजाम दिया है। ठगों द्वारा भेजी गई लिंक को क्लिक करते ही आई फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों के मोबाइल का एक्सेस मिल गया और रात में उन्होंने बैंक खाते से पैसे निकाल लिए।

पार्सल डिलीवर नहीं होना बताया

फरियादियों को भेजे गए ईमेल आईडी इंडिया पोस्ट के नाम से थे। इसमें बताया कि आपका पता सही नहीं होने के कारण दो बार आपका पार्सल डिलीवर नहीं किया जा सका है। मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक कर अपना पता अपडेट करें, नहीं तो यह पार्सल वापस चला जाएगा। पता अपडेट करने के 24 घंटे के अंदर आपका पार्सल आपको मिल जाएगा। इन बातों पर भरोसा कर पीड़ितों ने लिंक पर क्लिक कर लिया। उनसे बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरवाई गई। फिर खाते से पैसे निकाल लिए गए।

इनकी आई शिकायत

अब तक सेल के पास आई शिकायत में विनोद से 1.04 लाख रुपए, मनदीप से 38 हजार रुपए, यतीश से 11650 रुपए, विश्वनाथ से 23700 रुपए की ठगी की गई। इस तरह इनसे 1 लाख 77 हजार रुपए की ठगी की गई। सबसे खास बात यह रही कि सभी पीड़ितों का कोई पार्सल आना था। इसी के चलते इंडिया पोस्ट के नाम से आए मैसेज को उन्होंने सही मान लिया। उन्होंने उसको वेरीफाई नहीं किया। सभी के खातों से रात के समय ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पैसे निकाले गए।

ओटीपी नहीं आने से हुआ विश्वास

लिंक के जरिए मोबाइल में एपीके फाइल डाउनलोड होने से पूरा एक्सेस मिल गया और ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। कोई ओटीपी नहीं आने से पीड़ितों को कोई शंका नहीं हुई। उनके मोबाइल पर सीधे पैसे कटने के मैसेज आए, तब ठगी का पता चला।

Ayushman Card का गलत उपयोग करने वाले 48 अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही , 11 अस्पतालों के विरूद्ध लगाया गया जुर्माना 

वेरीफाई करना जरूरी

दंडोतिया ने बताया कि लोगों को चाहिए कि चाहे आपका कोई पार्सल आने वाला भी था तो मैसेज मिलने पर उसको वेरीफाई करना जरूरी था। कोई भी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने के पहले उसे वेरीफाई जरूर करें। यह भी देखना जरूरी है कि इंडिया पोस्ट के नाम से आया मैसेज बल्क के रूप में आया है या किसी मोबाइल नंबर से। कोई भी संस्था या बैंक का मैसेज अगर मोबाइल नंबर से आता है तो आप यह मान लीजिए यह फ्रॉड के लिए आया है। लिंक क्लिक हो जाने की स्थिति में कुछ देर के लिए आपके मोबाइल का इंटरनेट बंद कर लें, बाद में उसे चालू करे। इस तरह आपके मोबाइल का एक्सेस बंद हो जाएगा।

Rescue Operation : भटके परिवार को रेस्क्यू कर वन स्टॉप सेंटर पंहुचाया!