Security Audit of Hospitals : अस्पतालों में सिक्योरिटी ऑडिट जरूरी, कोलकाता में हुई घटना को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट!
मुख्य सचिव के वीसी के जरिए निर्देश, इंदौर के सभी अस्पतालों में सुरक्षा चाक-चौबंद की जाए!
देखिए, कलेक्टर आशीष सिंह का वीडियो
Indore : कोलकाता के अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है। इसके तहत आज मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के जरिए इंदौर कलेक्टर सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। निर्देश दिए गए इंदौर के सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाए।
कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएस ने निर्देशों में कहा है कि अस्पतालों की सुरक्षा का ध्यान रख जाए और इसके लिए सिक्योरिटी ऑडिट किया जाए। इसी को देखते हुए आगामी शनिवार को एआईसीटीसीएल के ऑफिस में एक अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों के साथ चर्चा की जाएगी। उनसे अस्पतालों की सुरक्षा और अन्य सुविधाओं को लेकर चर्चा होगी।
इसके अलावा वीसी में राजस्व महाअभियान और अन्य विभाग से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गई। राजस्व अभियान में इंदौर में नामांतरण, सीमांकन सहित अन्य कार्यों में बेहतर काम हो रहा है। जल जीवन मिशन समेत सभी शासकीय योजनाओं को लेकर चर्चा की गई। अभी समग्र आईडी, केवायसी और नक्शे को लेकर कुछ काम होना बाकी है। इसमें इंदौर थोड़ा पिछड़ा हुआ है, क्योंकि यह काफी बड़ा काम है। इसे लेकर जल्द ही काम पूरे कर लिए जाएंगे।